छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा में एसपी ने पांच टीआई का किया तबादला - Transfer of policemen in Korba

कोरबा एसपी उदय किरण ने एक बार फिर तबादले की सूची जारी की है. इस बार 5 थानेदारों का प्रभार बदला गया है. इसी हफ्ते एसपी ने 161 और 37 आरक्षक स्तर के पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया था. जिसके बाद शुक्रवार की सुबह जिले के 5 टीआई का ट्रांसफर किया गया है.

transfer of station in charge
थाना प्रभारियों का तबादला

By

Published : Apr 28, 2023, 3:28 PM IST

कोरबा:कोरबा के एसपी उदय किरण ने जिले की पुलिसिंग में फिर से फेरबदल किया है. 5 टीआई का ट्रांसफर किया गया है. इनमें से कुछ सीनियर टीआई हैं. तो कुछ विवादों से घिरे भी रहे हैं. एसपी ने टीआई के प्रभार में फेरबदल किया है. इनमें कुछ वनांचल क्षेत्र के टीआई को शहर में भेजा गया है तो कुछ को शहर से वनांचल क्षेत्र में भेजा गया है.

इनके प्रभार में किया बदलाव:ट्रांसफर लिस्ट के मुताबिक निरीक्षक अविनाश सिंह को थाना श्यांग से थाना दीपका, निरीक्षक विवेक शर्मा को थाना दर्री से थाना श्यांग, निरीक्षक चमनलाल सिन्हा को थाना बांकीमोंगरा से थाना दर्री, निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव को थाना पाली से थाना बाकीमोंगरा और निरीक्षक अभिनव कांत सिंह को थाना दीपका से थाना प्रभारी पाली बनाया गया है.

अविनाश को फिर मिला दीपका का प्रभार: निरीक्षक अविनाश सिंह वहीं टीआई हैं. जो पिछले साल दीपका थाने में तैनात थे. तब भाजपा नेता ओपी चौधरी ने एक वीडियो ट्वीट किया था. जिसमें सैकड़ों लोग कोयला खदान से कोयला ढोकर ले जाते हुए दिख रहे थे. इसे दीपका खदान का वीडियो बताया गया था. मामला खूब सुर्खियों में रहा. तत्कालीन आईजी ने जांच के आदेश भी दिए थे. तब तत्कालीन एसपी ने अविनाश सिंह को लाइन अटैच कर दिया था. अब एक बार फिर अविनाश को दीपका थाने की कमान मिली है.

यह भी पढ़ें:Raipur: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल

दूसरी बार टीआई स्तर के पुलिसकर्मियों के प्रभार में किया गया बदलाव:एसपी उदय किरण ने अपनी पदस्थापना के बाद दूसरी बार थाना प्रभारियों के प्रभार में बदलाव किया है. अपनी पोस्टिंग के कुछ दिनों के बाद उन्होंने थाना चौकियों के प्रभारियों को बदला था. इस बीच दो सूची और जारी की जा चुकी है. जिसमें आरक्षक और प्रधान आरक्षकों का ट्रांसफर किया गया है. अब एक और सूची जारी होने के भी कयास लगाए जा रहे हैं. जिसमें सब इंस्पेक्टर स्तर के पुलिसकर्मी शामिल हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details