छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Korba : डेढ़ सौ से ज्यादा पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर

कोरबा एसपी यू उदय किरण ने प्रधान आरक्षक और आरक्षकों का ट्रांसफर किया है. जिले में पहली बार 161 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है. कई आरक्षकों को शहर से जंगली इलाकों में भेजे गए हैं.वहीं कई आरक्षक जंगली इलाकों से मैदानी क्षेत्र में आए हैं.

transfer of one sixty one policemen in korba
161 आरक्षकों का तबादला

By

Published : Apr 24, 2023, 7:33 PM IST

कोरबा: एसपी यू उदय किरण ने अपनी तैनाती के बाद पहली जम्बो ट्रांसफर लिस्ट जारी की है. इसमें सभी आरक्षक और प्रधान आरक्षक स्तर के पुलिसकर्मी शामिल हैं. इस सूची में 161 पुलिसकर्मियों के नाम हैं. ज्यादातर पुलिसकर्मियों को मनपसंद स्थान मिलने की चर्चा है. कई पुलिसकर्मी ऐसे हैं, जिन्हें वनांचल के थानों से निकालकर शहर में लाया गया है.

41 प्रधान आरक्षक बदले गए : ट्रांसफर सूची में कुल मिलाकर 161 पुलिसकर्मी शामिल हैं. इसमें से 41 प्रधान आरक्षक शामिल हैं. प्रधान आरक्षक थाना में काम करने वाला एक महत्वपूर्ण पद होता है. जो कि मुंशी के साथ ही विवेचना में महत्वपूर्ण योगदान निभाता है. लगभग आधा दर्जन प्रधान रक्षकों को लाइन से निकालकर थानों में पदस्थ किया गया है. जो, लंबे समय से अपनी तैनाती की बाट जोह रहे थे. जबकि कई प्रधान आरक्षक ऐसे भी हैं, जिन्हें एक से दूसरे थाना भेज दिया गया है.



120 आरक्षक इधर से उधर : प्रधान आरक्षकों के अलावा 120 की संख्या में आरक्षकों को स्थानांतरित किया गया है. स्थानांतरित किए गए कई आरक्षक ऐसे हैं ल, जो जटगा, लेमरु जैसे थानों में पदस्थ थे. जिन्हें निकालकर शहर के आसपास के थानों में पदस्थ किया गया है. जबकि कई आरक्षक ऐसे भी हैं, जो वर्तमान में शहर के आसपास के थानों में डटे हुए थे. इन्हें वनांचल क्षेत्र के थानों में भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें-कोरबा में पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या

उदय किरण की नई टीम :कोरबा के नए एसपी उदय किरण को कसावट भरी पुलिसिंग के लिए पहचाना जाता है. कोरबा आने के बाद से ही लंबे समय से ट्रांसफर सूची का इंतजार हो रहा था. अपनी पदस्थापना के बाद एसपी उदय किरण ने ज्यादा ट्रांसफर नहीं किए हैं, यह पहली जंबो लिस्ट .है जिसमें 150 से अधिक पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details