कोरबा: पाली थाना अंतर्गत बांधाखार गांव के मोड़ के पास आज सुबह करीब 8.30 बजे दो ट्रेलर की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसके बाद दोनों ट्रेलर में आग लग गई और इसमें मौजूद ट्रेलर ड्राइवर आग में झुलस गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
दो ट्रेलरों की जोरदार भिड़ंत, अंदर फंसे ड्राइवर की मौके पर मौत - सड़क हादसा
आज सुबह दो ट्रेलर की आमने-सामने जोरदार टक्कर हुई, जिसमें ट्रेलर ड्राइवर आग में झुलस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
सड़क दुर्घटना
बताया जा रहा है कि जिस ट्रेलर का ड्राइवर जिंदा जला है, उसकी रफ्तार काफी तेज थी. सूचना मिलते ही पाली पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
घटना का जिक्र करते हुए पुलिस ने बताया कि इस घटना में एक ट्रेलर ड्राइवर की मौके पर ही मौत हुई है, जिसकी शिनख्त की जा रही है.
Last Updated : Apr 26, 2020, 12:24 PM IST