छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

निर्धारित समय के बाद घूम रहे लोग, ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान

लॉकडाउन के दौरान मिली छूट का फायदा उठाकर लोग बेवजह घरों से बाहर निकल रहे हैं. जिससे परेशान होकर ट्रैफिक पुलिस अब उनपर चालानी कार्रवाई कर रही है.

Traffic police action against those who roam unnecessarily in lockdown
सड़कों पर घूम रहे लोगों पर चालानी कार्रवाई

By

Published : May 2, 2020, 5:16 PM IST

Updated : May 2, 2020, 6:12 PM IST

कोरबा:प्रशासन की ओर से किए गए लॉकडाउन में आवश्यक कार्यों के लिए 2 बजे तक का समय निर्धारित किया है. इसके बाद भी कई लोग बेवजह के कार्यों के लिए शहर की सड़कों पर नजर आ रहे हैं. पुलिस ऐसे लोगों का चालान काट रही है.

सड़कों पर घूम रहे लोगों पर चालानी कार्रवाई

पुलिस ने शहर के CSEB चौक मुख्य मार्ग पर बेवजह घूम रहे लोगों पर कार्रवाई की है. निर्धारित समय 2 बजे के बाद भी लोग बेवजह सड़कों पर घूमते हुए नजर आए. ऐसे में यातायात प्रभारी श्याम सिदार और स्टाफ ने वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की है. जिसमें दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी, कार चालकों पर गाड़ी में ब्लैक फिल्म लगाए जाने की वजह से और खतरनाक ढंग से वाहन चलाने, बिना लाइसेंस, सीट बेल्ट, हेलमेट के सफर करने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई की है.

ट्रैफिक इंस्पेक्टर श्याम सिदार ने बताया कि ज्यादातर लोग बेवजह सड़कों पर घूम रहे हैं. निर्धारित समय के बाद भी लोग अनावश्यक तौर पर बाहर निकल रहे हैं. जबकी प्रशासन इस संबंध में स्पष्ट निर्देश दे चुकी हैं. ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : May 2, 2020, 6:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details