छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीती रात से कोरबा-कटघोरा मार्ग में लगा जाम, यात्री हो रहे परेशान - कोरबा से कटघोरा में आवागमन बाधित

कोरबा से कटघोरा और बिलासपुर मार्ग में छुरी के पास सड़क में तीन ट्रक के फंसने की वजह बीती रात से जाम लगा हुआ जिसकी वजह से कई घंटों से आवागमन बाधित है.

कोरबा-कटघोरा मार्ग में बीती रात से लगा जाम

By

Published : Oct 21, 2019, 2:56 PM IST

Updated : Oct 21, 2019, 3:36 PM IST

कोरबा :कोरबा-कटघोरा और बिलासपुर मार्ग पर छुरी के पास तीन ट्रकों के फंसने की वजह बीती रात से जाम लगा हुआ है. इस वजह से कई घंटे से ट्रैफिक जाम है. कई किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी लाइन लगी हुई है, जिससे यात्री बस और स्कूली बच्चे खासे परेशान हैं.

बीती रात से कोरबा-कटघोरा मार्ग में लगा जाम

बता दें कि प्रदेश में कई जिलों की सड़कें अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही हैं, जिन पर चलना अपनी जान जोखिम में डालना है. कोरबा में भी जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अमले की उदासीन रवैये के चलते यहां के लोग परेशान हैं.

गढ्ढे बने मुसीबत के कारण
सड़क के जानलेवा गढ्ढे राहगीरों के लिए मुसीबत का कारण हैं. सड़कों के खस्ताहाल का ही नतीजा है कि रविवार की रात 11 बजे से छुरी के पास वंदना पॉवर प्लांट के करीब कोरबा से कटघोरा बिलासपुर मार्ग में तीन ट्रक के पहिए फंस जाने से ये मार्ग पूरी तरह से बंद हैं.

प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान
कोरबा से कटघोरा और कोरबा जाने के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. यात्री बस और स्कूली बच्चों को अपने स्थान पर जाने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. मार्ग में भी भारी वाहनों का दबाव बढ़ता जा रहा है, लेकिन भारी वाहन अब भी इस सड़क से बेधड़क आना-जाना कर रहे हैं. रास्ता इतना खराब है कि कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है. प्रशासन मामले में उदासीन है.

Last Updated : Oct 21, 2019, 3:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details