कोरबा: महानगरों की तर्ज पर कोरबा जिले की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए शासन स्तर पर पहली बार ट्रैफिक डीएसपी की पदस्थापना की गई है. जिसके बाद अब केवल शहर के लिए दो पेट्रोलिंग दलों का गठन किया गया है, जो शहर के ट्रैफिक को व्यवस्थित करने का काम करेंगे. इसकी कवायद शहर में शुरू हो चुकी है.
दो पेट्रोलिंग दलों का भी गठन
ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए दो पेट्रोलिंग दलों का भी गठन किया गया है, जिनकी ड्यूटी शहर में ही लगाई गई है. पेट्रोलिंग पार्टी के प्रभारी टीआई या एसआई स्तर के अधिकारियों को सौंपी गई है. फिलहाल ट्रैफिक डीएसपी की पदस्थापना के बाद टीआई हरिश्चंद्र टांडेकर और सूबेदार भुनेश्वर कश्यप को भी ट्रैफिक के तहत जवाबदेही सौंपी गई है. पूर्व एसपी अभिषेक मीणा ने अपने तबादले के ठीक पहले जिले की ट्रैफिक व्यवस्था को दो भाग में विभाजित कर 2 थानेदारों को जिले के पूर्व और पश्चिम की जिम्मेदारी दी गई थी. ट्रैफिक टीआई पूर्व और ट्रैफिक पश्चिम के तौर पर दो थानेदारों की पदस्थापना भी कर दी गई थी, लेकिन अभिषेक मीणा के जाते ही जैसे ही नए एसपी भोजराम पटेल की जिले में पोस्टिंग हुई है, यह व्यवस्था समाप्त हो चुकी है.
स्ट्रीट वेंडर्स और बेतरतीब पार्किंग पर रखी जाएगी नजर