कोरबा: कटघोरा में लगातार सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में यातायात विभाग एक्शन मोड में नजर आ रहा है. जिले में बढ़ते सड़क हादसों के मद्देनजर DG और जिला पुलिस कप्तान ने कई निर्देश दिए हैं. शहर में तेज रफ्तार और यातायात नियम का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. कटघोरा थाना प्रभारी अविनाश सिंह बढ़ते रोड एक्सिडेंट को लेकर सतर्क नजर आ रहे हैं. विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है.
कटघोरा थाना प्रभारी अविनाश सिंह ने बताया कि हाईवे और कटघोरा शहर में चेकिंग पोस्ट लगाए गए हैं. चेक पोस्ट पर बिना मास्क और हेलमेट को लेकर जांच शुरू की गई है. साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वाले ड्राइवरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा हाईवे पर जांच के दौरान बिना मास्क और हेलमेट के वाहन चालकों को समझाइश दी जा रही है. वहीं कार्रवाई की भी की जा रही है.
पढ़ें: कोरबा सड़क हादसे का वीडियो, बस ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंदा
शहीद वीर नारायण चौक पर की गई कार्रवाई