कोरबा: नई फसल के आने के बाद महिलाएं गांव और शहर तक घर-घर जाकर सुआ गीत गाते हुए पारंपरिक नृत्य करती हैं. कोरबा जैसे आदिवासी बाहुल्य जिले में फिलहाल महिलाएं सुआ गीत गाते हुए दिख जाती हैं. जो नई फसल कटने की खुशी मना रही हैं.
गीत के बदले मेहनताना, फिर गौरा गौरी की पूजा: महिलाएं गीत के बदले में मेहनतना भी लेती हैं. गीत गाकर और सुआ नृत्य नाच कर जो राशि एकत्र होती है. उससे महिलाएं धूमधाम से गौरा-गौरी की पूजा करती हैं. इस तरह से छत्तीसगढ़ में नई फसल का स्वागत किया जाता है. नई फसल कटने पर सुआ गीत गाना न सिर्फ समृद्धि का पैमाना माना जाता है. बल्कि यह छत्तीसगढ़ की समृद्ध परंपरा का भी एक जीता जागता प्रमाण है. जो आज भी जीवित है.
लोककथाएं मशहूर, सुआ के जरिए संदेश: आमतौर पर सुआ गीत दीपावली के पर्व पर महिलाओं द्वारा गाया जाने वाला गीत है. छत्तीसगढ़ी और भोजपुरी में भी सुआ का अर्थ 'तोता' होता है.जो रटी-रटायी बात बोलता है. इसलिए ऐसी मान्यता है कि इस लोकगीत में महिलाएं तोते के माध्यम से संदेश देते हुए, अपने मन की बात बताती हैं. उन्हें यह विश्वास होता है कि तोता, उनके मन की बात प्रेमी तक पहुंचा देगा. इसलिए कई स्थानों पर सुआ गीत को वियोग गीत भी कहा जाता है. धान की कटाई के समय इस लोकगीत को उत्साह के साथ गाया जाता है. इसमे गौरा-गौरी यानी शिव-पार्वती के विवाह की रस्म भी पूरी की जाती है.
इस तरह गाया जाता है सुआ गीत: सुआ गीत गाने के लिए महिला खास तैयारी करती हैं. वह एक रंग की साड़ी पहनती हैं. इसके बाद मिट्टी के गौरा-गौरी बनाकर उसे जमीन पर दिया जाता है. उसके चारों ओर घूमकर सुआ गीत गाकर सुआ नृत्य किया जाता है. कुछ जगहों पर मिट्टी के सुआ यानी तोता बनाकर भी यह गीत गाया जाता है.