कोरबा : जिले में कोरोना वायरस (corona virus) की पहली लहर के बाद से ही धार्मिक और पर्यटन स्थलों को बंद कर दिया गया था. इससे एक ओर जहां राज्य को आर्थिक क्षति हुई, वहीं दूसरी ओर घुम्मकड़ियों ने इन पर्यटन स्थलों को काफी याद किया. हालांकि अब परिस्थितियां धीरे-धीरे सामान्य होने लगी हैं. इसी को देखते हुए सोमवार की शाम कलेक्टर रानू साहू (Collector Ranu Sahu) ने जिले के पर्यटन स्थलों को खोलने का फैसला किया है. प्रशासन के इस फैसले से लोगों ने राहत की सांस ली.
पहली लहर के बाद से ही बंद थे पर्यटन स्थल
कोरोना की पहली लहर मार्च-अप्रैल 2020 में आई थी, तभी से पर्यटन स्थलों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. हालांकि पहली लहर के बाद 2020 के अंत में कुछ समय के लिए इन पर्यटन स्थलों को खोला गया था, लेकिन दूसरी लहर की शुरुआती दिनों के बाद से ही इन पर्यटन स्थलों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था. वहीं अब एक साल बाद इन पर्यटन स्थलों को फिर से खोला जा रहा है.
छत्तीसगढ़ में बाढ़ की आशंका के बीच सरकार सतर्क, लगातार बारिश से बढ़ा प्राकृतिक सौंदर्य