छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: कोरोना वायरस से लड़ाई सर्वोच्च प्राथमिकता: अभिषेक मीणा

कोरबा जिले में नव पदस्थ एसपी अभिषेक मीणा ने प्रभार संभालते ही कोरोना वायरस से लड़ाई को सर्वोच्च प्राथमिकता बताया है. साथ ही एसपी ने लोगों से लॉक डाउन का पालन करने की अपील की है.

tough-arrangements-to-fight-corona-virus-in-korba
कोरोना वायरस से लड़ाई सर्वोच्च प्राथमिकता

By

Published : Mar 26, 2020, 7:54 PM IST

Updated : Mar 26, 2020, 8:09 PM IST

कोरबा: देशभर में कोरोना का कोहराम मचा हुआ है. इसके लिए केंद्र से लेकर राज्य सरकार लगातार एहतियात बरतने की अपील कर रही है, जिससे लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से बच सकें. कोरबा जिला में नव पदस्थ एसपी अभिषेक मीणा ने प्रभार संभालते ही कोरोना वायरस से लड़ाई को सर्वोच्च प्राथमिकता बताया. एसपी मीणा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 'कोरोना से बचाव के लिए लोगों से एहतियात बरतने की अपील की जा रही है. साथ ही कड़े कदम भी उठाए जा रहे हैं'.

कोरोना वायरस से लड़ाई सर्वोच्च प्राथमिकता

इस दौरान एसपी कहा कि 'कोरोना से लड़ाई के लिए वॉलिंटियर्स नियुक्त किए जाएंगे, जिसके लिए सार्वजनिक संस्थानों के साथ ही सामाजिक संस्थाओं से भी सहयोग लिया जाएगा. फिलहाल देशभर में लॉक डाउन कर दिया गया है. शहरी क्षेत्र में इसका असर दिखता है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में लॉक डाउन का पालन करा पाने में थोड़ी मुश्किल जा रहा है. इसके लिए ग्रामीण अंचलों में जागरूकता की काफी जरूरत है. ग्रामीणों के साथ ही जिले के लोगों को भी जागरूक करने का काम किया जा रहा है.

बिलासपुर से कोरोना पोजिटिव मरीज की ली जा रही जानकारी
कोरोना वायरस के प्रकोप से निर्मित हालात पर चिंता व्यक्त करते हुए एसपी अभिषेक मीणा ने कहा कि 'बिलासपुर में पॉजिटिव केस मिलने के बाद चिंता और भी बढ़ गई है. बिलासपुर पुलिस से पॉजिटिव पेशेंट की ट्रेवल और मेडिकल हिस्ट्री ली जा रही है, जिससे कि जिले में और भी ठोस इंतजाम किए जा सकें'. एसपी ने कहा कि 'आज जो करना पड़ रहा है, हो सकता है 10 दिन बाद परिस्थितियां दूसरी हो और दूसरे तरह के इंतजाम करना पड़े'.

तीन लोग क्वॉरेंटाइन सेंटर में आइसोलेट
एसपी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 'जो तीन लोग जॉर्जिया से आए थे, उन्हें फिलहाल रशियन हॉस्टल में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है, जिनकी कड़ी निगरानी की जा रही है. वहीं आवश्यक वस्तुओं के खुदरा व्यापारियों तक नहीं पहुंच पाने के सवाल पर एसपी ने कहा कि 'अब तक दुकानों के खुलने और बंद होने के समय को लेकर कन्फ्यूजन जैसी स्थिति थी, लेकिन अब स्पष्ट हो चुका है. सुबह 10 से 1 बजे तक ही दुकानें खुलेंगी. आवश्यक वस्तुओं की आम लोगों तक सप्लाई होती रहे, इसके लिए यह सुनिश्चित किया जाएगा. पुलिस की ओर से इस दिशा में कोई परेशानी नहीं'.

Last Updated : Mar 26, 2020, 8:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details