छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मौत से पहले मुक्तिधाम में बनाया वीडियो, फिर फांसी लगाकर दी जान - young man who commits suicide by hanging viral

युवक ने कटघोरा के राधासागर तलाब के मुक्तिधाम में जाकर पहले वीडियो बनाया फिर फांसी के फंदे पर झूल गया. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.

tiktok of young man who commits suicide by hanging viral at korba
पहले युवक ने बनाया वीडियो, फिर दी जान

By

Published : Mar 13, 2020, 11:54 PM IST

कोरबा: होली के ठीक दूसरे दिन 11 मार्च को एक युवक ने अपने ही घर के कमरे फांसी लगाकार आत्महत्या कर ली थी. इसी युवक का सोशल मीडिया पर विडियो वायरल हुआ है. युवक की खुदकुशी का कारण अज्ञात है.

पहले युवक ने बनाया वीडियो, फिर दी जान

दरअसल युवक ने 1 हफ्ते पहले कटघोरा के राधासागर तलाब के मुक्तिधाम में जाकर वीडियो बनाया था. जिसमें वह गाते हुए कह रहा है कि 'जाना है जाना है सबको एक दिन जाना होगा'. युवक विडियो मे नशे का सेवन करता दिखाई दे रहा है. साथ ही वह गा रहा है कि यहां राजा, रंक और सन्त सभी को एक दिन आना होगा.

मृतक जिले के कटघोरा का रहने वाला था. मृतक का नाम जुगनू सोनी है जो घर में सबसे बड़ा था. होली के ठीक दूसरे दिन उसने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

जानकारी के मुताबिक जुगनू बेरोजगार था. जिसकी वजह से वह नशे का आदि हो गया था. फिलहाल कटघोरा पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामले में कटघोरा टीआई रघुनंदन शर्मा ने कहा है कि युवक ने खुदकुशी की है. मृतक का हफ्ते भर पहले बनाया गया वीडियो भी हमें मिला है और मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details