कोरबा: होली के ठीक दूसरे दिन 11 मार्च को एक युवक ने अपने ही घर के कमरे फांसी लगाकार आत्महत्या कर ली थी. इसी युवक का सोशल मीडिया पर विडियो वायरल हुआ है. युवक की खुदकुशी का कारण अज्ञात है.
दरअसल युवक ने 1 हफ्ते पहले कटघोरा के राधासागर तलाब के मुक्तिधाम में जाकर वीडियो बनाया था. जिसमें वह गाते हुए कह रहा है कि 'जाना है जाना है सबको एक दिन जाना होगा'. युवक विडियो मे नशे का सेवन करता दिखाई दे रहा है. साथ ही वह गा रहा है कि यहां राजा, रंक और सन्त सभी को एक दिन आना होगा.