छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कटघोरा वनमंडल में बाघ और तेंदुए की दहशत - कटघोरा वनमंडल में बाघ और तेंदुए की दहशत

कोरबा के कटघोरा वनमंडल में वन्य प्राणियों की जैव विविधता देखी गई है. हाल ही में कटघोरा वन परिक्षेत्र में बाघ देखा गया है. कुछ दिन पहले ही तुमान के जंगलों में तेंदुआ दिखा था. जिसके बाद आम लोगों के अंदर दहशत का माहौल है. वन विभाग की टीम अब जंगली जानवरों के खतरे को भांपते हुए लोगों को जागरुक करने का काम कर ही है. Katghora forest area

Tiger seen in Katghora forest division
कटघोरा वनमंडल में दिखा बाघ

By

Published : Dec 20, 2022, 1:31 PM IST

Updated : Dec 20, 2022, 7:52 PM IST

कटघोरा वन परिक्षेत्र में बाघ की दहाड़

कोरबा :कटघोरावन मंडल बीहड़ जंगल क्षेत्र में होने में कई जंगली जानवरों का बसेरा है.अब तक यहां पर लोगों ने छोटे जानवरों के बारे में सुना था. लेकिन वन विभाग के कैमरे में तेंदुआ और टाइगर की तस्वीर कैद हुई है. जिसके बाद लोगों में दहशत का माहौल है. कटघोरा वन मण्डल के लाफा में टाइगर और तुमान के जंगल में तेंदुआ देखे जाने की खबर है. यहां का जंगल हर तरफ से पहाड़ों से घिरा हुआ है. आसपास के क्षेत्रों में वन्य प्राणियों का विचरण होता रहता है. जहां अक्सर वन्यजीव विचरण करते हुए सड़क पर आ जाते हैं.Tiger and leopard seen in Katghora forest area

भालु और हाथियों का है डेरा :खास करके हाथियों के झुंड ने राहगीरों के साथ ग्रामीणों का जीना मुहाल कर रखा है. हाल ही में पाली रेंज के लाफा में सड़क दुर्घटना में एक भालू की मौत भी हो गई थी और इसके पहले केंदई रेंज अंतर्गत सिरमिना सर्किल में दो भालुओं ने एक ग्रामीण के घर का आसरा ले लिया था. जहां वन विभाग की टीम ने उन्हें सुरक्षित पिंजरे में रखकर तारा के जंगलों में छोड़ दिया था.

ये भी पढ़ें : रिटायर्ड वन विभाग अफसर के फॉर्म हाउस में मिला भालू का शव

वन विभाग ने कही जागरुकता की बात :कटघोरा वनमण्डल डीएफओ प्रेमलता यादव DFO Premlata Yadav ने कटघोरा वन मण्डल में जैव विविधता को लेकर कहा कि '' यहां के जंगल वन्य प्राणियों के लिए उपयुक्त साबित हो रहे हैं. जिससे यहां के जंगलों में पिछले 8 वर्षों से हाथियों ने अपना रहवास बना लिया है. यहां के जंगलों में जैव विविधता का ही परिणाम है कि वन विभाग के ट्रैकिंग कैमरे में एक बाघ की तस्वीर कैद हुई है. जो यहां के जंगलों में विचरण कर रहा है. साथ ही तेंदुआ, जंगली हिरण, भालू, लकड़बग्घा, लोमड़ी, जंगली सुअर और अन्य प्रकार के जीव जंतु भी जंगल में देखे गए हैं.जिसके कारण ग्रामीणों को सुरक्षा के लिहाज से जागरुक किया जा रहा है.'' Katghora forest area

Last Updated : Dec 20, 2022, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details