छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा : आंगनबाड़ी का दूध पीने से तीन बीमार, अस्पताल में इलाज जारी

पाली ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत बारीउमराव पहाड़ों से घिरा हुआ गांव है, जहां आंगनबाड़ी में मिलने वाला अमृत दूध पीने से निगरानी समिति की तेजा बाई (35 साल), आदित्य (5 साल) और मिताली (5 साल­) की तबीयत खराब हो गई.

पीड़ित.

By

Published : Jun 12, 2019, 7:29 AM IST

Updated : Jun 12, 2019, 1:43 PM IST

कोरबा :पाली ब्लॉक के बारी उमराव में आंगनबाड़ी में मिलने वाला अमृत दूध पीने के बाद एक महिला और दो बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं मामले में परियोजना अधिकारी ने सुपरवाइजर को जांच के आदेश दिए हैं.

देखें वीडियो.

दरअसल, पाली ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत बारीउमराव पहाड़ों से घिरा हुआ गांव है, जहां आंगनबाड़ी में मिलने वाला अमृत दूध पीने से निगरानी समिति की तेजा बाई (35 साल), आदित्य (5 साल) और मिताली (5 साल­) की तबीयत खराब हो गई.

दूध पीने के बाद तीनों को उल्टियां शुरू हो गईं, जिसके बाद वो बेहोश हो गए, जिसके बाद परिजनों ने 108 को फोन किया, लेकिन वाहन उपलब्ध न होने पर तीनों को बाइक से अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल सभी का अस्पताल में इलाज जारी है और सबकी हालत सामान्य है. मामले में 108 एंबुलेंस की लापरवाही भी सामने आई है.

Last Updated : Jun 12, 2019, 1:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details