कोरबा: त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव का आज अंतिम चरण का मतदान जारी है. तीसरे चरण के मतदान में जिले के दो विकासखंड कटघोरा और पाली में मतदान की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. दोनों विकासखंडों को मिलाकर कुल 430 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान की प्रक्रिया सुबह 7:00 बजे से ही शुरू हो चुकी है और पंचायत चुनाव के नियमों के अनुसार 3:00 बजे के बाद मतगणना शुरू कर दी जाएगी.
इन पदों के लिए हो रहा चुनाव
कटघोरा में पंच पद के 777, सरपंच पद के 53, जनपद पंचायत सदस्य के 17 और जिला पंचायत के 2 पदों के लिए मतदान हो रहे है. जबकि पाली में पंच के 1420, सरपंच के 93, जनपद सदस्य के 24 और जिला पंचायत सदस्य के 3 सदस्यों के लिए मतदान किया जा रहा है.