छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छप्पर तोड़ मोबाइल दुकान में चोरी, सात महीन में तीसरी बार हुई है वारदात - Korba theft case

कोरबा के मानिकपुर चौकी क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने दो मोबाइल दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने दुकान के ऊपर से शीट तोड़कर दुकान के अंदर घुस चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.

Theft in mobile shop
मोबाइल दुकान में चोरी

By

Published : Jun 10, 2020, 11:54 PM IST

कोरबा:मानिकपुर चौकी क्षेत्र में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने दो मोबाइल दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने दुकान के ऊपर से शीट को तोड़ दुकान के अंदर घुस वारदात को अंजाम दिया है.

मोबाइल दुकान के संचालक ने बताया कि सुबह दुकान खोलने पर पता चला कि दुकान में चोरी हुई है, जिसके बाद तत्काल मानिकपुर चौकी को सूचना दी गई. सूचना के बाद चौकी प्रभारी मौके पर पहुंच जांच में जुटे हैं.

मोबाइल दुकान में चोरी

पहले भी हुई है चोरी
मोबाइल दुकान संचालक का कहना है कि दुकान में तीसरी बार चोरी हुई है. इससे पहले 4 जून को छप्पर तोड़ चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. जिसकी शिकायत भी मानिकपुर चौकी में की गई थी. संचालक ने बताया कि बीते 7 महीने में तीसरी बार उसकी दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. इससे ऐसा लग रहा है कि पहले जिस चोर ने वारदात को अंजाम दिया है, उसी ने इस बार भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.

पढ़ें:-कोरबा: 25 लीटर महुआ शराब के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार

पढ़ें:-सरपंच और ग्राम पटेल को झूठे मामले में फंसाने की कोशिश का आरोप, ग्रामीणों ने की SP से शिकायत

एक सप्ताह दूसरी बार चोरी
क्षेत्र में करीब एक सप्ताह पहले भी एक किराना स्टोर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. जिसमें पुलिस को खोजी कुत्ते की मदद से कुछ सुराग मिले थे, जिसके बाद मानिकपुर चौकी पुलिस ने चोरी के आरोप में कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया था. वहीं इस बार भी कोतवाली टीआई ने बताया कि पुलिस को चोरी की वारदात के कुछ ठोस सुराग हाथ लगे हैं, जिसकी मदद से जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details