छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा के कबाड़ चोरों ने सरगुजा संभाग के कई जिलों की बिजली की गुल - कोरबा की बड़ी खबर

कोरबा के कटघोरा थाना क्षेत्र के छुरी में कबाड़ चोरों ने 400 केवीए क्षमता की ट्रांसमिशन लाइन के टावर को काटने की कोशिश ((Thieves cut tower base of high tension wire in Korba ))की. जिसकी वजह से टावर एक तरफ झुकने लगा है. जानकारी मिलने के बाद कई जिलों में बिजली सप्लाई को बंद कर दिया गया है. power supply disruptes in surguja division

Vandana 400 KVA Transmission Tower
वंदना 400 केवीए ट्रांसमिशन टावर

By

Published : Jan 3, 2022, 6:05 PM IST

कोरबा:जिले के कबाड़ चोरों ने अब बिजली उपकरणों को भी नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया है. कटघोरा थाना क्षेत्र के छुरी में कबाड़ चोरों ने 400 केवीए क्षमता की ट्रांसमिशन लाइन के टावर को काटने की कोशिश (Thieves cut tower base of high tension wire in Korba )की. जिसके कारण टावर एक तरफ झुक गया है. सरगुजा संभाग में सप्लाई बंद होने से कई जिलों की बिजली आपूर्ति प्रभावित (power supply disruptes in surguja division )हुई है.

कोरबा में वंदना 400 किलोवाट ट्रांसमिशन टॉवर

कनेक्टेड ट्रांसमिशन लाइन से सप्लाई बंद

बिजली ट्रांसमिशन कंपनी और वितरण विभाग के अधिकारियों को जैसे ही इसकी सूचना मिली उन्होंने टावर से कनेक्टेड ट्रांसमिशन लाइन से सप्लाई बंद कर दिया. इससे कोरबा के पड़ोसी जिले सरगुजा, बलरामपुर, कोरिया, सूरजपुर, सहित आसपास के अन्य जिलों में बिजली गुल की समस्या बनी हुई है. कई हिस्सों में देर तक बिजली सप्लाई ठप हो जाने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था कर लाइन चालू करने में कई घंटों का समय और लग सकता है. जबकि पूरी तरह से समस्या दूर होने में 3 दिन का समय लग सकता है.

यह भी पढ़ेंःधमतरी में बेमौसम बारिश से सब्जी फसल को नुकसान, टमाटर के दाम में उछाल

चोरों की तलाश में जुटी पुलिस

संबंधित जिलों के बिजली विभाग के अधिकारी प्रभावित क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था बहाल करने की कोशिश में जुटे हुए हैं. जब तक टावर को दुरुस्त नहीं किया जाएगा, तब तक इस ट्रांसमिशन लाइन से बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बंद रखी जाएगी. टावर की ऊंचाई 150 फिट से अधिक है. पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details