कोरबा: पाली थाना के डूमर कछार चौक के पास मोबाइल दुकान में सेंध लगाकर चोरी को अंजाम देने वाले गिरोह को पुलिस ने शुक्रवार को धर दबोचा है. पकड़े गए आरोपियों में 2 व्यस्क और 4 नाबालिग शामिल हैं, जिनके पास से चोरी का सामान बरामद किया गया है. साथ ही सेंधमारी में उपयोग लाए गए सब्बल को भी बरामद कर लिया गया है. जिसमें 8 मोबाइल और 1000 रुपए नकद शामिल हैं.
लॉकडाउन की वजह से सभी दुकानें 25 मार्च से बंद थीं, जिसका फायदा उठाते हुए चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. मामला राष्ट्रीय राजमार्ग डूमर कछार चौक का है, जहां केराझरिया निवासी ओमप्रकाश डिकसेना की मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में लॉकडाउन का फायदा उठाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. ओमप्रकाश डिकसेना ने जब 16 मई को दुकान खोला, तो उसके होश उड़ गए. पीछे दीवार में सेंध मारकर चोरों ने दुकान से सामान की चोरी कर ली थी. जिसके बाद ओमप्रकाश ने पाली थाने में FIR दर्ज कराई.