छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबाः मोबाइल दुकान में चोरी करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार - korba crime news

पाली थाना क्षेत्र के डूमर कछार चौक के पास मोबाइल दुकान में चोरी को अंजाम देने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से मोबाइल, नगदी सहित अन्य सामान बरामद कर लिया है.

Theft accused arrested in a mobile shop
चोरी के आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 23, 2020, 6:29 PM IST

Updated : May 24, 2020, 12:33 PM IST

कोरबा: पाली थाना के डूमर कछार चौक के पास मोबाइल दुकान में सेंध लगाकर चोरी को अंजाम देने वाले गिरोह को पुलिस ने शुक्रवार को धर दबोचा है. पकड़े गए आरोपियों में 2 व्यस्क और 4 नाबालिग शामिल हैं, जिनके पास से चोरी का सामान बरामद किया गया है. साथ ही सेंधमारी में उपयोग लाए गए सब्बल को भी बरामद कर लिया गया है. जिसमें 8 मोबाइल और 1000 रुपए नकद शामिल हैं.

लॉकडाउन की वजह से सभी दुकानें 25 मार्च से बंद थीं, जिसका फायदा उठाते हुए चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. मामला राष्ट्रीय राजमार्ग डूमर कछार चौक का है, जहां केराझरिया निवासी ओमप्रकाश डिकसेना की मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में लॉकडाउन का फायदा उठाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. ओमप्रकाश डिकसेना ने जब 16 मई को दुकान खोला, तो उसके होश उड़ गए. पीछे दीवार में सेंध मारकर चोरों ने दुकान से सामान की चोरी कर ली थी. जिसके बाद ओमप्रकाश ने पाली थाने में FIR दर्ज कराई.

चोरी के आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों के पास से चोरी का सामान बरामद

पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी पंकज पटेल के दिशा-निर्देश पर जांच शुरू की. इस दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि घटनास्थल से करीब 2 किलोमीटर दूर ग्राम माखनपुर बस्ती में कुछ युवक संदिग्ध लग रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने फौरन माखनपुर पहुंचकर संदिग्ध युवकों से पूछताछ की. इस दौरान आरोपी युवकों ने चोरी की घटना को अंजाम देना कबूल किया. पुलिस ने आरोपियों के पास से 8 मोबाइल, 1000 रुपए नकद और अन्य सामान सहित सेंधमारी के उपयोग में लाए गए सब्बल को बरामद किया है. फिलहाल दो वयस्क आरोपी जेल की सलाखों के पीछे हैं और 4 नाबालिग आरोपियों को बाल सुधार गृह भेजा गया है.

Last Updated : May 24, 2020, 12:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details