कोरबा: एक ओर जहां प्रदेश स्तर में निकाय चुनाव से पहले बीजेपी संगठन में पदाधिकारियों के चुनाव हो रहे हैं. वहीं कोरबा में इसे निकाय चुनाव तक टाल दिया गया है.
निकाय चुनाव के बाद होंगे जिला बीजेपी संगठन में बदलाव! - बीजेपी संगठन
कोरबा में बीजेपी के नए जिला अध्यक्ष के साथ मंडल अध्यक्ष का चुनाव भी टाल दिया गया है.
कोरबा जिले में नए जिला अध्यक्ष के साथ मंडल अध्यक्ष का चुनाव भी टाल दिया गया है. हालांकि बताया जा रहा है कि कोरबा जिले को बीजेपी ने 19 मंडलों में बांटा है. इसमें 5 से 6 मंडल अध्यक्षों का चुनाव भी हो गया है, लेकिन निकाय चुनाव के बाद ही सभी की ताजपोशी होगी. वर्तमान जिला अध्यक्ष अशोक चालवानी ने इसकी पुष्टि की है. निकाय चुनाव तक अशोक ही जिला अध्यक्ष का दायित्व संभालेंगे.
जिला अध्यक्ष अशोक चालवानी ने बताया कि 6 जुलाई को श्यामा प्रमाद मुखर्जी के जन्मदिन पर प्रदेश स्तर पर सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई थी. जिसमें हर बूथ से 100-100 नए सदस्य बनाने थे. जिले में कुल 1074 बूथ हैं. जिला अध्यक्ष ने कहा कि 'नए सदस्य बना लिए गए हैं, वहीं मंडल अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया जारी है. निकाय चुनाव के बाद मंडल अध्यक्षों और जिला अध्यक्ष को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी'.