छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा : पुलिस ने CCTV की मदद से चोरों को पकड़ा, भेजा जेल

एक मोबाइल दुकान में लाखों की मोबाइल चोरी का मामला कटघोरा थाने में आया था. पुलिस ने शिकायत पर सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की पहचान कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.

पुलिस ने CCTV की मदद से चोरों को पकड़ा

By

Published : Sep 23, 2019, 8:15 PM IST

Updated : Sep 23, 2019, 8:58 PM IST

कोरबा:कटघोरा थाने क्षेत्र के एक मोबाइल दुकान में शटर का ताला तोड़कर लाखों रुपए के मोबाइल साफ करने का मामला सामने आया था. दुकान संचालक ने इसकी शिकायत कटघोरा थाने में की थी.

पुलिस ने CCTV की मदद से चोरों को पकड़ा

पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है. चोरों के पास से 26 नग मोबाइल बरामद किया गया है, जिसकी कीमत 50 हजार रुपए आंकी गई है. शहर में कुछ दिनों पूर्व बीती दरमियानी रात अज्ञात चोरों द्वारा न्यू बस स्टैंड स्थित मोबाइल दुकान से 60 से 70 नग मोबाइल चुरा ले गए थे. दुकान संचालक अनिल नागवानी की रिपोर्ट पर कटघोरा पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया था.

सीसीटीवी फुटेज से की चोरों की पहचान
पास के होटल के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दरमियानी रात 3 से 4 बजे के बीच चोर फुटेज में नजर आये थे. जांच में पता चला कि दो आरोपी चोरी कर मोटरसाइकिल से अम्बिकापुर की ओर गए हैं. आरोपी किशन सिंह ध्रुव निवासी अम्बिकापुर और प्रमोद दास महंत मुड़गांव थाना उदयपुर सरगुजा के निवासी हैं.

चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल की
दोनों ने कुछ मोबाइल को सरगुजा के सुरेंद्र दास महंत को बेच दिया था. दोनों आरोपी और खरीदार को पुलिस ने पकड़ा है. दोनों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

Last Updated : Sep 23, 2019, 8:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details