छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा में CCTV में कैद हुई चोरी की वारदात, तलाश में जुटी पुलिस - Robbery in Korba clothes shop

कोरबा में एक कपड़े की दुकान में चोरी का मामला सामने आया है. चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. जिसके बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है.

CCTV theft incident
CCTV में कैद हुई चोरी घटना

By

Published : Apr 11, 2021, 11:21 AM IST

कोरबाःजिले में एक कपड़े की दुकान में चोरी की वारदात सामने आई है. जिसपर अब सवाल उठने लगे हैं. पुलिस के मुताबिक पाली पुलिस 24 घंटे गश्त कर रही है. बावजूद इसके चोर आसानी से चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं.

कोरबा में CCTV में कैद हुई चोरी की वारदात

जिले की सरहदी इलाके में एक बार फिर चोर गिरोह सक्रिय हो गया है. शातिर चोरों ने एक बार फिर कपड़ा दुकान में धावा बोल दिया. दुकान से चुराए गए कपड़े और अन्य सामान चार पहिया वाहन से लेकर फरार हो गए, ये सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है.

दुकान से चोरी

पाली के मुरली मनोहर सिंह नया बस स्टैंड में अभय गारमेंट नामक प्रतिष्ठान का संचालन करते हैं. वे प्रतिदिन की तरह दुकान बंद कर घर चले गए. जब सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो शटर का ताला टूटा मिला. उन्होंने भीतर जाकर देखा तो सामान अस्त-व्यस्त पड़े हुए थे. दुकान से कपड़े के साथ कुछ नकदी गायब मिले, इसकी सूचना संचालक ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू की.

VIDEO: सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की वारदात

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला. सीसीटीवी में चोर चोरी की वारदात को अंजाम देते नजर आए. अब पाली पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामला दर्ज कर चोरों की पतासाजी करने में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details