कोरबा: शहर के मानिकपुर चौकी के चिमनी भट्टा में शिव मंदिर के दान पेटी पर चोरों हाथ साफ कर दिया है. चोरी की वारदात के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों गिरफ्तार आरोपी नाबालिग बताये जा रहे हैं.
3 नाबालिग लड़कों ने मंदिर के दानपेटी पर किया हाथ साफ - कोरबा में चोरी
कोरबा शहर के चिमनी भट्टा में शिव मंदिर की दान पेटी को चोरों ने पार कर दिया है. चोरी की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के दौरान पुलिस 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी नाबालिग बताये जा रहे हैं.
मंदिर में चोरी
आरोपियों ने चोरी की बात स्वीकार करते हुए बताया है कि दान पेटी से उन्होंने मौज-मस्ती के लिए चोरी की है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का सामान बरामद कर लिया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
Last Updated : Feb 27, 2020, 11:39 PM IST