छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा में चोरी केस के गुनहगारों का राज खोलेगा स्पाई डॉग बाघा

Theft in Korba कोरबा में चोरी से हड़कंप है. यहां के पथर्रीपारा में घर का ताला तोड़कर चोर नगदी और जेवरात लेकर फरार हो गए. चोरी की घटना उस वक्त हुई जब परिवार दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने कोरबा से बिहार गया था. पुलिस ने केस में जांच शुरू कर दी है.spy dog Bagha

Theft in Korba
कोरबा में चोरी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 29, 2023, 5:14 PM IST

Updated : Dec 29, 2023, 5:57 PM IST

कोरबा: कोरबा में चोरी की वारदात ने साल के अंत में कोरबा पुलिस के दावों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. यहां चोरों ने मकान का दरवाजा तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. घर में ताला लगा था और परिवार दशगात्रा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिहार गया हुआ था. इस दौरान चोरों ने लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. सूने मकान का फायदा चोरों ने उठाया और लाखों का माल लेकर चंपत हो गए.

स्पाई डॉग बाघा की मदद ले रही पुलिस: कोरबा में लाखों की चोरी की वारदात के बाद शहर की पुलिस हरकत में है. पूरे शहर में चेक पोस्ट पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. मौका ए वारदात पर पुलिस की टीम पहुंची है. इस केस मे स्पाई डॉग बाघा की भी मदद पुलिस ले रही है. चोरी के आरोपियों का सुराग ढूंढा जा रहा है. पुलिस ने तफ्तीश तेज गति से शुरू कर दी है.

संदेह के आधार पर हिरासत में एक युवक: पुलिस ने संदेह के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया है. जिससे पुलिस की पूछताछ जारी है. पथर्रीपारा में राकेश पांडेय का घर है. इसी घर को चोरों ने निशाना बनाया है. राकेश पांडेय भिलाी स्टील प्लांट में काम करते हैं. उनका परिवार कोरबा में रहता है. पुलिस की तफ्तीश में यह खुलासा हुआ है कि उनका परिवार दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने बिहार गया हुआ था. इसी दौरान चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

लाखों की चोरी की बात आ रही सामने: पुलिस की तफ्तीश में यह खुलासा हुआ है कि चोरों ने कैश और जेवरात को पार किया है. करीब एक लाख से ज्यादा की चोरी बताई जा रही है. पीड़ित परिवार से बात कर चोरी हुए सामानों का सही फिगर पुलिस जुटा रही है. बताया जा रहा है कि इस मामले में अलमारी का लॉकर तोडक़र उसके अंदर रखे नगदी रकम और सोने के जेवरातों की चोरी हुई है. सुबह जब घटना की जानकारी हुई तब मकान मालिक के रिश्तेदारों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर जल्द खुलासे की बात कही है.

कोरबा: चोरी में नाकाम होने पर आरोपी ने शख्स को मारा चाकू
कोरबा में कारोबारी थे घर से बाहर, मोबाइल में सीसीटीवी फुटेज देखा तो उड़ गए होश
कोरबा में अब नेता भी नहीं हैं सेफ !
Last Updated : Dec 29, 2023, 5:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details