कोरबा: दर्री इलाके के अगारखार में संचालित बजरंग हार्डवेयर शाॅप में 70 हजार रुपये की चोरी हुई. पुलिस ने डॉग स्क्वाड के सहायता से जांच शुरू कर दी है. प्राथमिक तौर पर पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं. चोरी की पूरी वारदात दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है.
पुलिस को ये झूठ बोलकर उलझा दिया दुकान संचालक गेवरा खदान में गोलीबारी, CISF सब इंस्पेक्टर के खिलाफ केस दर्ज
पहले बताया साढ़े 7 लाख, फिर बताया 70 हजार
बजरंग हार्डवेयर का संचालन अमित रजक करता है. अमित रजक के पिता विनोद रजक ने पुलिस को पहले तो साढ़े 7 लाख रुपये चोरी की बात बताई. CCTV फुटेज खंगाला गया, तब साढ़े 7 लाख रुपये की भारी भरकम रकम चोरी होने की पुष्टि नहीं हुई. दुकान के संचालक अमित ने पुलिस को बताया कि लगभग 70 हजार रुपये की चोरी हुई है. पुलिस ने भी FIR में 70 हजार रुपये का ही उल्लेख किया है.
बिलासपुरः चोरी की 10 लाख रुपये के गहनों के साथ आरोपी गिरफ्तार
सेंध मारकर की चोरी
चोर छत में सेंध मारी कर अंदर घुसे थे. चोरों ने गल्ले में रखे रुपयों को पार कर दिया. संचालक ने बताया कि CCTV कैमरे में चोरों की करतूत कैद हो गई है. चोरी करने करते एक व्यक्ति नजर आ रहा है. पुलिस CCTV फुटेज और डॉग स्क्वायड की मदद से छानबीन कर रही है. फिलहाल पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं. पुलिस एक-एक कड़ी जोड़कर जांच कर रही है.