कोरबा: उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पहंदा में बुधवार रात को चोरों ने एक दुकान और एक मकान को अपना निशाना बनाया है.
चोरों ने मकान में लगे ताले को तोड़कर अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर सहित 10 हजार रुपए नकदी पार कर दिए. वहीं उसी मोहल्ले में चोरों ने एक दुकान को भी निशाना बनाया. चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर 2500 रुपये और राशन के सामान पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया.