कोरबा:जर्जर सड़क को देखते हुए पाली नगर पंचायत के व्यापारियों और आम लोगों ने निकाय चुनाव के बहिष्कार का फैसला लिया है. इस फैसले पर आम लोगों ने जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है.
ज्ञापन में पाली क्षेत्र की जर्जर सड़कों की मरम्मत की मांग की है. इसके अलावा क्षेत्र के व्यपारियों ने बताया कि मुनगाडीह के गाजर नाला की मरम्मत के बाद भी वहां से भारी वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है, इसके कारण क्षेत्र में व्यापार ठप हो चुका है. लोगों का कहना है कि, पिछले 3 महीने से सड़क की स्थिति पूरी तरह से खराब हो चुकी है. आम लोगों ने ज्ञापन सौंपते हुए मांग रखी है कि सप्ताह भर के अंदर यदि सड़क का डामरीकरण और भारी वाहनों पर लगा