छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रोड नहीं तो वोट नहीं, नगर पंचायत पाली के लोगों ने छेड़ी मुहिम - चुनाव के बहिष्कार का फैसला

कोरबा के व्यापारियों और आम लोगों ने निकाय चुनाव के बहिष्कार का फैसला किया है.

Korba_boycott the elections _traders and common people
नगर पंचायत पाली के व्यापारी ने छेड़ी मुहिम

By

Published : Dec 4, 2019, 9:00 AM IST

कोरबा:जर्जर सड़क को देखते हुए पाली नगर पंचायत के व्यापारियों और आम लोगों ने निकाय चुनाव के बहिष्कार का फैसला लिया है. इस फैसले पर आम लोगों ने जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है.

नगर पंचायत पाली के व्यापारी ने छेड़ी मुहिम

ज्ञापन में पाली क्षेत्र की जर्जर सड़कों की मरम्मत की मांग की है. इसके अलावा क्षेत्र के व्यपारियों ने बताया कि मुनगाडीह के गाजर नाला की मरम्मत के बाद भी वहां से भारी वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है, इसके कारण क्षेत्र में व्यापार ठप हो चुका है. लोगों का कहना है कि, पिछले 3 महीने से सड़क की स्थिति पूरी तरह से खराब हो चुकी है. आम लोगों ने ज्ञापन सौंपते हुए मांग रखी है कि सप्ताह भर के अंदर यदि सड़क का डामरीकरण और भारी वाहनों पर लगा

पढ़ें- SPECIAL: एक मुठभेड़...7 साल...17 मौतें और कई सवाल

प्रतिबंध नहीं हटाया गया तो पाली की जनता और व्यापारी आने वाले नगरीय निकाय चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे. भारी वाहनों पर लगे प्रतिबंध के कारण ट्रांसपोर्ट लाइन से जुड़े व्यापारी, मैकेनिक, ढाबा, होटल और ऑटो पार्ट्स की दुकानें लगभग बंद हो चुकी है. मुख्य मार्ग के बंद होने के कारण मुख्य मार्ग पर स्थित अन्य व्यपारियों का भी बुरा हाल है. उनके सामने रोजी-रोटी का संकट आ गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details