कोरबा: क्रिसमस के एक सप्ताह पहले से ही कैथोलिक ईसाई समुदाय के लोगों ने पर्व की तैयारी शुरू कर दी है. रोजाना कैरोल सिंगिंग के साथ ही कई कार्यक्रम हो रहे हैं. इसी कड़ी में कटघोरा में शुक्रवार को ईसा मसीह के जन्म की झांकी निकाली गई.झांकी शांति रैली के रूप में नगर में निकाली गई.
क्रिसमस के पहले निकाली गई ईसा मसीह के जन्म की झांकी - korba news update
क्रिसमस से पहले कैथोलिक ईसाई समुदाय के लोगों ने रैली निकालकर शांति का संदेश दिया.
ईसा मसीह के जन्म की झांकी
पढे़:राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडेय ने NRC और CAA पर दिया बयान
रैली के दौरान नगर और राष्ट्र की शांति व खुशहाली के लिए प्रार्थना की गई. समाज के लोग कैरोल गीत गाते हुए नागरिकों को क्रिसमस का शुभ संदेश दे रहे थे. समाज के लोगों ने अपने-अपने घरों में प्रभु यीशु के जन्म की आकर्षक झांकियां भी बनाई है. झांकी की तैयारी कैथोलिक चर्च के युवा समिति ने तैयार किया है.
Last Updated : Dec 21, 2019, 11:53 PM IST