छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नए साल के पहले दिन बारिश ने और ठिठुराया, फीका किया जश्न

कोरबा में नए साल की शुरूआत बारिश के साथ हुई, वहीं बारिश होने के कारण कोरबा का मौसम और भी ठंडा हो गया है. बारिश के कारण लोगों के नए साल का प्लान भी फीखा पड़ गया.

rain faded the new year
बारिश ने फीखा किया नए साल का जश्न

By

Published : Jan 1, 2020, 10:40 AM IST

कोरबा:उर्जाधानी में नए साल 2020 की पहली सुबह बरसात लेकर आई. कोरबा में झमाझम बारिश से लोगों की नींद खुली. वहीं सुबह 9 बजे तक रुक-रुक कर बारिश जारी रही. इससे न्यू ईयर पर मौज-मस्ती और सैर पर जाने का प्लान भी कुछ फीखा दिखाई दे रहा है.

तापमान में भी गिरावट
पिछले लगभग 1 हफ्ते से कोरबा में तापमान में भारी गिरावट दर्ज हुई है. सुबह से ही बारिश होने के कारण अब तापमान के गिरने के आसार हैं. सुबह लगभग 9:00 बजे का तापमान 15 से 16 डिग्री तक है, जबकि आमतौर पर इस समय तापमान 20 डिग्री के आसपास रहता है.

पूरे दिन बारिश के आसार
मौसम विशेषज्ञों की माने तो बुधवार को पूरा दिन कोरबा में मौसम ऐसा ही बना रहेगा. बारिश के आसार के साथ ही बादलों के छाए रहने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details