कोरबा: कोरोना वायरस का असर कॉलेज की परीक्षाओं पर भी पड़ा है. राज्य शासन ने कॉलेजों को निर्देश जारी कर 14 से 31 मार्च तक के लिए फर्स्ट और सेकंड ईयर की परीक्षाओं को स्थगित करने के आदेश दिया है. वहीं अगली तारीख कब जारी होगी, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है. हालांकि अंतिम वर्ष की परीक्षा पूर्व निर्धारित टाइम टेबल के अनुसार होगी.
इस विषय में जिले के शासकीय इंजीनियरिंग विश्वेसरैया स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने समस्त कॉलेजों को निर्देश जारी कर दिए हैं. कॉलेज में नोटिस बोर्ड पर जानकारी भी चस्पा कर दी गई है. जिन विषयों के टाइम टेबल निरस्त किए गए हैं. उसकी पूरी जानकारी कॉलेज में उपलब्ध है. इसके साथ ही छात्र बिलासपुर विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.