छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: जिला पंचायत के 3, जनपद के 25 और 114 सरपंच प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला - The fate of 25 and 114 sarpanch candidates of 3 districts of district panchayat

पोड़ीउपरोड़ा जनपद पंचायत में कुल एक हजार 711, पंचों के लिए दो हजार 727, 114 सरपंचों के लिये 648, 25 जनपद सदस्यों के लिए 172 और 3 जिला पंचायत सदस्यों के लिये 23 अभ्यर्थी मैदान में हैं. पोड़ीउपरोड़ा में पंचायती चुनाव के लिए 286 मतदान दल बनाये गए हैं. बूथ की संख्या भी इतनी ही है.

fate of 25 and 114 sarpanch candidates of 3 districts of district panchayat decided today in korba
पोड़ीउपरोड़ा विकासखंड में चुनाव

By

Published : Jan 31, 2020, 7:29 AM IST

Updated : Jan 31, 2020, 11:52 AM IST

कोरबा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में पोड़ीउपरोड़ा विकासखंड में पंच-सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन के लिए कल 31 जनवरी को मतदान होगा. पोड़ीउपरोड़ा जनपद पंचायत के एक लाख तीस हजार 536 मतदाता, कुल तीन हजार 570 अभ्यर्थियों में से पंच-सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत के सदस्य चुनेंगे.

पोड़ीउपरोड़ा जनपद पंचायत में कुल एक हजार 711 पंचों के लिए दो हजार 727, 114 सरपंचों के लिये 648, 25 जनपद सदस्यों के लिए 172 और 3 जिला पंचायत सदस्यों के लिये 23 अभ्यर्थी मैदान में हैं. पोड़ीउपरोड़ा में पंचायती चुनाव के लिए 286 मतदान दल बनाए गए हैं. बूथ की संख्या भी इतनी ही है.

तीन गांव में निर्विरोध चुने गए सरपंच

मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पूरे जनपद क्षेत्र को 24 सेक्टरों में विभाजित कर सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. पोड़ीउपरोड़ा जनपद में 65 हजार 337 पुरूष, 65 हजार 196 महिला और 3 तृतीय लिंग का मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जबकि जनपद पंचायत अंतर्गत तीन ग्राम पंचायतों कापूबहरा, चोटिया और दर्राभांठा में सरपंच निर्विरोध चुन लिए गए हैं.

619 पंच निर्विरोध चुने गए

जनपद पंचायत पोड़ीउपरोड़ा में एक हजार 711 पंचों में से 619 पंच पहले ही निर्विरोध चुन लिये गये हैं. केवल एक हजार 86 पंचों के लिए वोट पड़ेंगे. पोड़ीउपरोड़ा जनपद पंचायत क्षेत्र में सेन्हा और पचरा ग्राम पंचायतों के सरपंच के लिए अधिकतम 13-13 अभ्यर्थी मैदान में हैं. इसी तरह जनपद क्षेत्र क्रमांक 13 और 21 के लिए सर्वाधिक 10-10 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है.

पंच को चुनने के लिए डाले जाएंगे वोट

पोड़ीउपरोड़ा जनपद की ग्राम पंचायत कापूबहरा में ग्रामवासियों ने आपसी समन्वय से सभी पंचों और सरपंच को निर्विरोध चुना गया है. वहीं ग्राम पंचायत बांझीबन में सभी पंचों को निर्विरोध निर्वाचित किया गया है. यहां सरपंच पद के लिए चुनाव होगा. चोटिया और दर्राभांठा ग्राम पंचायतों में सरपंच निर्विरोध चुन लिए गए हैं. जबकि पंचों को चुनने के लिये वोट डाले जाएंगे.
सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक वोटिंग
मतदान सुबह 7 बजे से 3 बजे तक होगा मतदान समाप्ति के बाद मतदान केन्द्रों पर ही मतगणना की जाएगी. किसी भी विवाद की स्थिति में मतगणना विकासखंड मुख्यालय पर एक फरवरी को होगी. पंच-सरपंच और जनपद सदस्यों के निर्वाचन परिणामों की घोषणा विकासखंड मुख्यालय में दो फरवरी को की जाएगी. जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव की घोषणा जिला मुख्यालय में तीन फरवरी को होगी.

Last Updated : Jan 31, 2020, 11:52 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details