कोरबा: दीपका की रहने वाली एक महिला और उसके बेटे के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है, इलाके के दबंगों ने महिला और उसके बेटे के साथ मारपीट की है. जिसमें महिला और उसके बेटे को गंभीर चोटें आई है.
अपना मोबाइल मांगने पर दबंगों ने की मां-बेटे की पिटाई - -mother-and-son-for-asking-for-their-mobile
एक महिला और उसके बेटे के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है, इलाके के दबंगों ने महिला और उसके बेटे के साथ मारपीट की है. जिसमें महिला और उसके बेटे को गंभीर चोटें आई है.
घटना के बाद पीड़िता ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. महिला अपने परिवार के साथ दीपका के टॉवर मोहल्ला में रहती है. महिला ने बताया कि कुछ दिनों पहले घर में चार्जिंग में लगे मोबाइल को किसी ने चुरा ली थी. कुछ दिनों बाद उसी मोबाइल को महिला के बेटे ने बस्ती के एक युवक के हाथ में देखा, जिसपर उसने मोबाइल को अपना बताकर वापस मांगने लगा. इससे गुस्साए युवक ने अपने साथियों के साथ युवक की पिटाई शुरू कर दी, इस दौरान बेटे को बचाने गई महिला के साथ भी बदमाशों ने मारपीट की.
महिला ने घटना की रिपोर्ट दीपका थाने में दर्ज कराते हुए आरोपी युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. घटना के बाद से आरोपी युवक फरार बताये जा रहे हैं. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है.