कोरबा:वर्ष 2019 में शिक्षक चयन परीक्षा उत्तीर्ण (teacher selection test) करने वाले अभ्यर्थियों ने जल्द ही नियुक्ति नहीं देने पर रायपुर में प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है. उन्होंने इससे पहले शिक्षा अधिकारी को मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है. अभियर्थियों ने आरोप लगाया गया है कि आत्मानंद विद्यालयों ( atmanand schools) में संविदा नियुक्ति की जा रही है.पहले से चयनित शिक्षकों की उपेक्षा करने का क्या औचित्य है.
चयनित शिक्षकों ने दी चेतावनी वर्ष 2019 में उत्तर प्रदेश में शिक्षकों के विभिन्न वर्गों के लिए 14 हजार 580 पदों पर चयन प्रक्रिया अपनाई गई थी. परीक्षा के बाद नतीजों की घोषणा की गई. कोरबा जिले से इस परीक्षा में सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए थे. यह सभी बीएड और डीएड प्रशिक्षित हैं. इस आधार पर उन्होंने विभिन्न संस्थाओं में भर्ती दिए जाने को लेकर सरकार और विभाग पर दबाव बनाया गया.
TET की वैधता बढ़ाने के फैसले का क्वालीफाई लोगों ने किया स्वागत
प्रशिक्षित शिक्षक संघ ने इस मामले को लेकर प्रशासन के जरिए सरकार तक बात पहुंचाई गई हैं. नियुक्ति के मामले में लगातार टालमटोल की नीति अपनाई जा रही हैं. इस वजह से मनरेगा सहित अन्य कार्यों में डिग्री धारकों को श्रम करना पड़ रहा है. संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि जून अंतिम तक नियुक्ति आदेश और जुलाई के प्रथम सप्ताह में अगली प्रक्रिया पूरी कराई जाए. ऐसा नहीं होने पर रायपुर में धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
प्रशिक्षित शिक्षक संघ का सवाल है कि जब चयन परीक्षा के आधार पर ही 200 व्याख्याताओं को जॉइनिंग कराई जा चुकी है तो अन्य शिक्षकों के मामले में उदासीन रुख क्यों अपनाया जा रहा है? इससे पहले कई मामलों को लेकर विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने आंदोलन का रुख अपनाया है.