छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबाः शांतिपूर्ण संपन्न हुई TET की परीक्षा, लगभग 5 हजार परीक्षार्थी हुए शामिल - TET

रविवार को छत्तीसगढ़ व्यापम शिक्षक पात्रता परीक्षा [TET] आयोजित की गई. इसमें जिले के लगभग 5 हजार 100 परीक्षार्थियों ने इस भाग लिया

TET

By

Published : Mar 11, 2019, 8:38 AM IST

कोरबाः प्रदेश में रविवार को छत्तीसगढ़ व्यापम शिक्षक पात्रता परीक्षा [TET] आयोजित की गई. इसमें जिले के लगभग 5 हजार 100 परीक्षार्थियों ने इस भाग लिया. परीक्षा के प्रश्नपत्र को लेकर परीक्षाथियों की मिलीजुली प्रतिक्रिया रही.

वीडियो

परीक्षा जिले के कुल 11 केंद्रों में आयोजित की गई. इसे लेकर पी जी कॉलेज के प्रिंसिपल आर के सक्सेना ने बताया कि कुल 5 हजार 591 परीक्षार्थियों ने अप्लाई किया था. जिसमें से 5 हजार 154 ने उपस्थिति दर्ज कराई. परीक्षा के दौरान सुरक्षा बल और फ्लाइंग स्क्वॉड की भी तैनाती की गई थी.

वहीं प्रश्नपत्र को लेकर परीक्षार्थियों कि बताया कि पेपर बहुत सरल था. सवाल दिए गए 5 पाठ्यक्रमों से पूछे ही गए. हालांकि कुछ परीक्षार्थिओं को गणित के सवाल कठिन लगे.

दो समय काल में ली गई परीक्षा
परीक्षा दो समयकाल में ली गई. पहली परीक्षा सुबह 10 से 12:30 बजे तक चली. इस परीक्षा में प्राइमरी स्कूल में पढ़ाने के इच्छुक लोग शामिल हुए. वहीं दोपहर 2:30 बजे माध्यमिक शाला में पढ़ाने के इच्छुक लोगों ने परीक्षा दी.


For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details