कोरबाः प्रदेश में रविवार को छत्तीसगढ़ व्यापम शिक्षक पात्रता परीक्षा [TET] आयोजित की गई. इसमें जिले के लगभग 5 हजार 100 परीक्षार्थियों ने इस भाग लिया. परीक्षा के प्रश्नपत्र को लेकर परीक्षाथियों की मिलीजुली प्रतिक्रिया रही.
परीक्षा जिले के कुल 11 केंद्रों में आयोजित की गई. इसे लेकर पी जी कॉलेज के प्रिंसिपल आर के सक्सेना ने बताया कि कुल 5 हजार 591 परीक्षार्थियों ने अप्लाई किया था. जिसमें से 5 हजार 154 ने उपस्थिति दर्ज कराई. परीक्षा के दौरान सुरक्षा बल और फ्लाइंग स्क्वॉड की भी तैनाती की गई थी.