कोरबा:जिले के उपनगरी क्षेत्र कटघाेरा के ग्राम पंचायत ढेलवाडीह में तनाव का माहौल है. क्षेत्र के मिडिल स्कूल में पढ़ने वाली दाे छात्राओं के साथ ढेलवाडीह के एक युवक ने जंगल में ले जाकर छेड़खानी के साथ घिनौनी हरकत की. जिससे बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए.
नाबालिग छात्राओं को बहला-फुसलाकर ले गया जंगल :ढेलवाडीह की दो छात्राएं शुक्रवार की शाम स्कूल से घर लौट रही थीं. तब 35 वर्षीय युवक उन्हें बहला-फुसलाकर अपनी बाइक पर बैठा लिया. छात्राओं को जंगल की ओर ले गया. जहां युवक उनसे गंदी हरकत करने लगा, मोबाइल फोन पर इसका वीडियो भी बना रहा था. आरोपी युवक को ऐसा करते गांव के युवक ने देख लिया. इसकी भनक लगते ही ग्रामीण जंगल में पहुंच गए. जहां से छात्राओं को बचाते हुए बाहर निकाला गया. सूचना यह भी है कि आरोपी को पकड़कर ग्रामीणों ने जमकर पिटाई भी की और उसे पुलिस के हवाले किया.