छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

साल 2024 में बही भक्ति गंगा, शिवमंदिरों में जुटे श्रद्धालु - कोरबा पिकनिक स्पॉट

Temple Darshan साल 2024 का पहले दिन लोग मंदिर जाकर भगवान के दर्शन कर रहे हैं.कोरबा के देवालयों में भी भक्तों की भीड़ उमड़ी है.नए साल का पहला दिन सोमवार होने के कारण शिवमंदिर में शिवभक्त मनोकामनाएं मांग रहे हैं.

Temple Darshan
साल 2024 में भक्ति गंगा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 1, 2024, 4:08 PM IST

साल 2024 में बही भक्ति गंगा

कोरबा : साल 2024 का पहला दिन सोमवार है. इसलिए लोग शिवमंदिर में जाकर भगवान से आशीर्वाद ले रहे हैं.कोरबा के शिवमंदिर में भक्तगण महादेव के चरणों में शीश झुका रहे हैं.मंदिर में आने वाले श्रद्धालु परिवार की स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना कर रहे हैं.

आधी रात के बाद पहले दिन लोग पहुंचे मंदिर :31 तारीख को रविवार का दिन था. छुट्टी का दिन होने के कारण ज्यादातर लोगों ने परिवार के साथ नए साल की शुरुआत की.शहर के चौक चौराहों पर युवा वर्ग मस्ती के माहौल में डूबा रहा. इसके बाद एक जनवरी 2024 की शुरुआत लोगों ने मंदिरों से की है. शहर के शिवमंदिरों में ज्यादातर लोगों की भीड़ दिखाई दी. सर्वमंगला मंदिर भवानी मंदिर सहित पाली के प्राचीन शिव मंदिर और चैतुरगढ़ में भी लोगों ने पूजा कर अपना दिन शुरू किया.

पूरे दिन पिकनिक की है प्लानिंग :कोरबा जिले में पर्यटन के लिए भी अच्छे पिकनिक स्पॉट मौजूद हैं. जो प्रकृति की गोद में बसे हुए हैं. सतरेंगा, रानी झरिया, बुका देवपहरी के साथ ही परसाखोला, झोरा घाट, कॉफी पॉइंट, शंकरखोल, नरसिंह गंगा और ऐसे कई छोटे-बड़े पिकनिक स्पॉट हैं. जहां लोगो ने पिकनिक की प्लानिंग की है. दिन की शुरुआत होते ही लोग पिकनिक स्पॉट पर पहुंचने लगे हैं.

बलरामपुर पहुंचा अयोध्या राम मंदिर अक्षत कलश, शोभायात्रा निकालकर भव्य स्वागत
देश में नए साल का जश्न: विभिन्न धर्मों के उत्सवों और प्रार्थनाओं के साथ 2024 का स्वागत
सिंह राशि वालों के लिए नया साल रहेगा अनुकूल लेकिन रहेगी ये परेशानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details