छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रेत का अवैध उत्खनन पर तहसीलदार का छापा, 6 ट्रैक्टर जब्त - Korba illegal sand

नायब तहसीलदार शशि भूषण ने अवैध रूप से रेत और लाल ईंट परिवहन करते 6 ट्रैक्टर को पकड़ा है. उन 6 ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर उनपर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.

tehsildar-took-action-on-6-tractor-illegal-mining-of-sand
रेत का अवैध उत्खनन

By

Published : Jun 23, 2020, 7:58 PM IST

Updated : Jun 24, 2020, 12:28 AM IST

कोरबा : जिले में रेत घाट बंद होने के बावजूद भी अवैध रूप से रेत निकालकर उसका परिवहन किया जा रहा है. लाल ईंट परिवहन का खेल जोरों पर चल रहा है, जिसपर नकेल कसने के लिए दीपका के नायाब तहसीलदार शशि भूषण सोनी ने 6 ट्रैक्टर पर कार्रवाई करते हुए उन्हें जब्त कर लिया है.

रेत का अवैध उत्खनन पर तहसीलदार का छापा

बारिश का मौसम आते ही रेत का अवैध धंधा जोर-शोर से चल रहा है. उन पर कार्रवाई करने के लिए दीपका के नायाब तहसीलदार शशि भूषण सोनी मौके पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रेत और लाल ईंट का परिवहन कर रहे ट्रैक्टरों को रुकवा कर उनकी जांच कराई. इसके बाद उन ट्रैक्टरों को दीपका थाने के सुपुर्द कर दिया गया. आगे की कार्रवाई के लिए उसे खनिज शाखा भेज दिया गया है.

पढ़ें : जांजगीर-चांपा: रेत माफिया के खिलाफ तहसीलदार ने की कार्रवाई, 4 ट्रैक्टर जब्त

नाले से रेत निकालकर सरकार को चूना

इन दिनों बारिश के कारण नदी नाले ऊफान पर चल रहे हैं. लेकिन रेत परिवहन करने वाले चोरी छिपे नदी, नाले से रेत निकालकर उन्हें अधिक दाम में बेचते हैं और शासन को राजस्व का चूना लगाते हैं.

आवश्यक दस्तावेज की मांग

नायब तहसीलदार ने बताया कि शासन के आदेश एवं अवैध रूप से रेत खनन और लाल ईंट के परिवहन की शिकायत मिल रही थी. इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए 6 ट्रैक्टर को पकड़ा गया. उनसे खनिज के संबंध में आवश्यक दस्तावेज की मांग की गई, आवश्यक दस्तावेज नहीं दिखाने के कारण ट्रैक्टर पर चलान की कार्रवाई करते हुए उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए खनिज शाखा भेज दिया गया है.

जांजगीर-चांपा में रेत उत्खनन

बता दें कि, जांजगीर चांपा में भी रेत उत्खनन का मामला सामने आया है. तहसीलदार और पुलिस की टीम ने रेत का अवैध उत्खनन करने वाले लोगों पर संयुक्त कार्रवाई की है. बता दें कि तहसीलदार और पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 4 ट्रैक्टर भी जब्त किए गए हैं.

Last Updated : Jun 24, 2020, 12:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details