कोरबा: जिले के एचटीपीएस, दर्री पश्चिम में राज्य विद्युत मंडल की कॉलोनी में टेक्निकल रावण तैयार किया जाता है. इसकी ऊंचाई 105 फीट है. खास बात यह है कि इसे इंजीनियर व तकनीकी तकनीकी कर्मचारी मिलकर तैयार करते हैं. तकनीकी कर्मचारियों द्वारा तैयार इस रावण की आंखों में लाल लाइट फिट है. जिससे वह गुस्से में आंख लाल करता हुआ दिखाई दे रहा है. इसकी तलवार भी चमक रही है.Technical Ravan in korba
टेक्निकल रावण गुस्से में कर रहा आंख लाल, सिर घुमा कर ले रहा मैदान का जायज़ा - korba
Technical Ravan in korba कोरबा में दशहरा में टेक्निकल रावण तैयार किया जाता है. यह राज्य का इकलौता रावण है, जिसका निर्माण छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल के इंजीनियर्स की देखरेख में तकनीकी कर्मचारी करते हैं. यह रावण अपने 10 सर घुमाकर लोगों को देखता है, बल्कि आंख तरेरकर लोगों को डराता भी है.
टेक्निकल रावण गुस्से में कर रहा आंख लाल
लाल मैदान में यह रावण 180 डिग्री में सिर घुमा कर पूरे मैदान का जायजा लेकर ठहाका भी लगा रहा है. रावण को देखने भीड़ जुट चुकी है. रावण दहन का समय रात को तय किया गया.लाल मैदान का यह रावण कोरबा जिले के लिए खास आकर्षण का केंद्र रहता है. हर वर्ष यहां इसी तरह तकनीकी रावण बाकर कर उसका दहन किया जाता है.
Last Updated : Oct 5, 2022, 9:24 PM IST