कोरबा:कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जिले का बुरा हाल है. नए संक्रमित पाए जाने के मामले में कोरबा जिला प्रदेश में टॉप पर पहुंच चुका है. ऐसे नाजुक हालातों में भी सरकारी विभागों की ओर से अमानवीय आदेश जारी किए जा रहे हैं. जारी आदेश के मुताबिक कोविड-19 एक्टिव सर्विलांस सर्वे के लिए सभी सरकारी स्कूलों के प्राचार्य और शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है.
सभी को करनी होगी ड्यूटी: शिक्षा विभाग
जिला शिक्षा अधिकारी ने कोरोना सर्वे के लिए सभी ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं. इसके तहत शिक्षकों को डोर-टू-डोर सर्वे करना होगा. जिन शिक्षकों की पहले से ड्यूटी में लगी है. वह तो ड्यूटी करेंगे ही. साथ ही जिनकी ड्यूटी अब तक नहीं लगाई गई है. उनकी भी ड्यूटी में लगाई जाएगी.
नो वर्क, नो पे की चेतावनी
आदेश तो विभागीय है, जिसमें कोविड ड्यूटी और घर-घर सर्वे की बात है, लेकिन जो एक अन्य मैसेज है. उसे लेकर शिक्षक परेशान हैं. यह मैसेज डीईओ और बीईओ की वर्चुअल मीटिंग में लिए निर्णय के हवाले से दिया गया है. प्राचार्यों को संकुल समन्वयकों ने वाट्सएप किया है. इसमें सभी शिक्षकों की सर्वे ड्यूटी लगाने की बात है. मेडिकल लीव के लिए मेडिकल बोर्ड के समक्ष जाना होगा. यही नहीं नो वर्क नो पे की चेतावनी भी दी है.