कोरबा. माध्यमिक शाला स्याहीमुड़ी की हेडमास्टर सीमा चतुर्वेदी को शिक्षा में नवाचार के लिए राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. शिक्षक दिवस पर 5 सितंबर को दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद यह पुरस्कार देंगे. सीमा चतुर्वेदी सामुदायिक सहभागिता, कबाड़ से जुगाड़, खेल-खेल में शिक्षा समेत कई प्रयोग कर चुकी हैं.
उनके मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं ने विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पहला स्थान हासिल किया था, जिससे सिर्फ प्रदेश ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी उन्हें सराहना मिली थी.खास बात ये है कि राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए फाइनल की गई लिस्ट में इस बार चतुर्वेदी छत्तीसगढ़ की एकमात्र शिक्षिका हैं.