छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

देश के 4 मुख्य किक बॉक्सिंग कोच के पैनल में शामिल हुए कोरबा के तारकेश - कोरबा खबर

कोरबा के तारकेश मिश्रा को किक बॉक्सिंग के फेडरेशन के 4 मुख्य कोच में शामिल किया गया है. अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली टीम की अगुआई तारकेश करेंगे.

किक बॉक्सिंग के लिए तारकेश मिश्रा देश के 4 मुख्य कोच में हुए शामिल

By

Published : Oct 19, 2019, 11:24 AM IST

Updated : Oct 19, 2019, 2:19 PM IST

कोरबा : मैसूर में आयोजित इंडिया किक बॉक्सिंग फेडरेशन के प्रशिक्षण शिविर में कोरबा के तारकेश मिश्रा मुख्य कोच की भूमिका में रहेंगे. बता दें कि पूरे देश में केवल 4 वरिष्ठ कोच को मुख्य कोच बनाया गया है, जिनमें तारकेश मिश्रा एक हैं. अब किक बॉक्सिंग की अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाली टीम की अगुवाई का मौका तारकेश को मिलेगा.

देश में केवल 4 वरिष्ठ कोच को मुख्य कोच बनाया गया है

अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को मुख्य कोच के मार्गदर्शन में ही प्रशिक्षण दिया जाता है. तारकेश की इस सफलता का लाभ जिले के साथ प्रदेशभर के किक बॉक्सिंग खिलाड़ियों को मिलेगा. तारकेश फिलहाल कोरबा में बॉक्सिंग की एकेडमी चलाते हैं.

मैसूर में किया गया था आयोजन

बता दें कि कर्नाटक किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन मैसूर में किया गया था. शिविर में देश के विभिन्न राज्यों के लगभग 150 प्रशिक्षक और सीनियर किक बॉक्सर्स शामिल हुए. इनमें से कुशल प्रशिक्षकों को चीफ कोच, सीनियर कोच, कोच और असिस्टेंट कोच के लाइसेंस और डिप्लोमा दिए गए.

पढ़ें : हजारों करा रहे लाइफलाइन एक्सप्रेस में इलाज पर सुविधा और सुरक्षा को हैं मोहताज

इटली के मैन्युअल नॉर्डियो ने सिखाई तकनीक

शिविर में किक बॉक्सिंग के खिलाड़ियों के तकनीकी विकास और कुशल प्रशिक्षण के लिए विदेशी विशेषज्ञ प्रशिक्षक को आमंत्रित किया गया था. शिविर में इटली के मैन्युअल नॉर्डियो ने खिलाड़ियों को रिंग और तातामि इवेंट्स का प्रशिक्षण दिया. छत्तीसगढ़ से तारकेश मिश्रा, महाराष्ट्र से सन्तोष मात्रे, तमिलनाडु से सुरेश बाबू को चीफ कोच का लाइसेंस दिया गया है.

कोरबा को मिलेगा लाभ

एसोसिएशन के महासचिव तारकेश ने बताया कि 'कोरबा जिले से अजीत शर्मा और रंजना तिर्की, दुर्ग जिले से ममता प्रजापति और रायगढ़ जिले से अमरदीप सिंह ने शिविर में हिस्सा लिया. जिन्हें प्रशिक्षण के बाद सर्टिफाइड 'ए' ग्रेड कोच डिप्लोमा लाइसेंस दिया गया. प्रशिक्षक राज्य के विभिन्न जिलों के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगे, जिससे निश्चित तौर पर खिलाड़ियों का तकनीकी विकास होगा'.

Last Updated : Oct 19, 2019, 2:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details