कोरबा : मैसूर में आयोजित इंडिया किक बॉक्सिंग फेडरेशन के प्रशिक्षण शिविर में कोरबा के तारकेश मिश्रा मुख्य कोच की भूमिका में रहेंगे. बता दें कि पूरे देश में केवल 4 वरिष्ठ कोच को मुख्य कोच बनाया गया है, जिनमें तारकेश मिश्रा एक हैं. अब किक बॉक्सिंग की अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाली टीम की अगुवाई का मौका तारकेश को मिलेगा.
अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को मुख्य कोच के मार्गदर्शन में ही प्रशिक्षण दिया जाता है. तारकेश की इस सफलता का लाभ जिले के साथ प्रदेशभर के किक बॉक्सिंग खिलाड़ियों को मिलेगा. तारकेश फिलहाल कोरबा में बॉक्सिंग की एकेडमी चलाते हैं.
मैसूर में किया गया था आयोजन
बता दें कि कर्नाटक किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन मैसूर में किया गया था. शिविर में देश के विभिन्न राज्यों के लगभग 150 प्रशिक्षक और सीनियर किक बॉक्सर्स शामिल हुए. इनमें से कुशल प्रशिक्षकों को चीफ कोच, सीनियर कोच, कोच और असिस्टेंट कोच के लाइसेंस और डिप्लोमा दिए गए.