कोरबा: कोरबा के निहारिका क्षेत्र में ताइक्वांडो खिलाड़ी मां-बेटी रहते हैं. इन्हें हम ताइकांडो मास्टर मां-बेटी इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि 10 साल की अरिश्का ने 1 साल पहले ताइक्वांडो सीखना शुरू किया और अरिश्का स्टेट चैंपियनशिप में जीत दर्ज नहीं कर सकी. लेकिन दिलचस्प यह है कि अरिश्का की मां पिंकी ने अपनी बेटी को देखते हुए न सिर्फ ताइक्वांडो के खेल में खुद को झोंक दिया बल्कि जब स्टेट चैंपियनशिप में उनका मुकाबला एक ब्लैक बेल्टधारी एक्सपर्ट खिलाड़ी से हुआ, तब उन्होंने उसे धूल चटाकर सबको चौंका दिया.
"आगे भी जारी रहेगा खेलना": अपनी जीत पर पिंकी बेहद खुश हैं. पिंकी कहती हैं कि "मेरी बेटी को देखते हुए ही मैंने ताइक्वांडो खेलना शुरू किया था. मैं घर का काम भी संभालती हूं, लेकिन ताइक्वांडो के खेल को देखकर मुझे लगा कि मुझे भी इसे खेलना चाहिए. बेटी के साथ प्रैक्टिस करने लगी. मैंने इसे डेली रूटीन में शामिल कर लिया. अब जब स्टेट चैंपियनशिप हुआ, तब मैंने तीन मुकाबलों में हिस्सा लिया. फाइनल स्टेज में मेरा मुकाबला अपने वर्ग में एक ब्लैक बेल्ट खिलाड़ी से हुआ. शायद यह उनका दिन नहीं था और वह मुझसे हार गईं. मेरे लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. आगे भी खेल को जारी रखूंगी और कोशिश करूंगी और भी बेहतर प्रदर्शन करुं."
ब्लैक बेल्ट को हराना बड़ी बात: मां-बेटी दोनों को ही गोरु मांझी अपनी एकेडमी में ट्रेनिंग देते हैं. गोरु कहते हैं कि ''अरिश्का ने लगभग साल भर पहले ताइक्वांडो सीखना शुरू किया था. वह ताइकांडो सीख रही है. फिलहाल वह सिर्फ 10 साल की है. बेटी को देखकर मां पिंकी ने भी खेलना शुरू कर दिया. वह भी नियमित तौर पर इसका अभ्यास करने लगी. अब स्टेट चैंपियनशिप में उन्होंने हिस्सा लिया और सरगुजा की एक ब्लैक बेल्ट प्रो खिलाड़ी को हरा दिया.''
"मैं हार गई लेकिन मां की जीत पर खुशी":10 साल की नन्ही अरिश्का कहती है कि ''मैं तो 1 साल से ताइक्वांडो सीख रही हूं. सर के पास नियमित तौर पर अभ्यास कर रही थी. मुझे देखकर मम्मी ने भी ताइक्वांडो खेलाना शुरू कर दिया. स्टेट चैंपियनशिप कंपटीशन में मैं तो हार गई. लेकिन मम्मी ने एक ब्लैक बेल्ट चैंपियन खिलाड़ी को हरा दिया. इससे मैं बहुत खुश हूं."