छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन तोड़ने पर बरपाली तहसीलदार ने  कराई उठक-बैठक - बरपाली तहसीलदार ने कराया उठक बैठक

कोरबा के ग्रामीण इलाकों में कोरोना मरीजों की पहचान होने के बाद उन्हें कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. लेकिन लोग कोरोना से बचाव के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे में बरपाली तहसीलदार ने 2 शराबी युवकों को सड़क पर उठक-बैठक कराया है.

punishment of uthak baithak
उठक बैठक की सजा

By

Published : Apr 16, 2021, 3:19 PM IST

Updated : Apr 16, 2021, 5:09 PM IST

कोरबा: करतला क्षेत्र कई ग्राम पंचायतों में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. इन इलाकों में नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. बरपाली तहसीलदार रविशंकर राठौर इन इलाके में नजर बनाए हुए हैं. लगातार कोरबा के ग्रामीण इलाकों में गश्त किया जा रहा है. ताकि इलाके में लॉकडाउन और कंटेनमेंट जोन के नियमों का पालन कराया जा सके.

तहसीलदार ने की कार्रवाई

तहसीलदार रविशंकर राठौर 2 शराबी युवकों पर कार्रवाई भी की है. नियमों के उल्लंघन के लिए उन्हें उठक-बैठक की सजा दी. समझा कर उन्हें घर रवाना किया. साथ ही लोगों से अपील की है कि कंटेनमेंट जोन और लॉकडाउन के दौरान बिना कारण घर से नहीं निकलें. बरपाली के बस स्टैंड पर दो शराबी युवक लॉकडाउन के दौरान घूमते पाए गए थे.

छत्तीसगढ़ में गुरुवार को मिले 15,256 नए कोरोना मरीज

इन गांव में कंटेनमेंट जोन

ग्राम पंचायत कचोरा, ग्राम पंचायत पचपेड़ी, ग्राम पंचायत सरगबुंदिया के आश्रित ग्राम रिद्धिपारा, ग्राम पंचायत सेंद्रीपाली के आश्रित ग्राम नावाडीह को कंटेंटमेंट घोषित कर दिया गया है. इन पंचायतों में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हो रही है. ऐसे में एहतियात के तौर पर गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

तहसीलदार ने बताया है कि जिन-जिन गांव में पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है, वहां अस्थाई बैरिकेडिंग की जा रही है. इसके लिए बांस से बैरिकेड बनाए जा रहे हैं. पॉजिटिव मरीजों को बाहर नहीं निकलने की अपील की जा रही है. साथ ही जिन घरों से पॉजिटिव मरीजों की पहचान हो रही है, वहां सूचना चस्पा किया जा रहा है. ताकि लोग इन इलाकों से दूर रहें.

कोरबा में कोरोना के हालात

छत्तीसगढ़ में आए दिन 10 से 15 हजार के करीब कोरोना मरीजों की पहचान हो रही है. बता दें कोरबा में भी हालात खराब हैं. आए दिन सैकड़ों नए कोरोना मरीजों की पहचान हो रही है. गुरुवार को 892 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. फिलहाल कोरबा में 5 हजार से अधिक कोरोना के सक्रिय मरीज हैं.

Last Updated : Apr 16, 2021, 5:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details