कोरबा:जिले में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद रामसागर पारा की तीन किलोमीटर परिधि का क्षेत्र अतिसंवेदनसहील जोन घोषित कर दिया गया है. कोरोना नियंत्रण के लिए निर्धारित प्रोटोकाल के अनुसार प्रशासन अब युद्ध स्तर पर इंतजाम कर रहा है. कलेक्टर के साथ ही नगर पालिक निगम के आयुक्त, एसपी और पूरा प्रशासनिक अमला रामसागर पारा में मौजूद हैं.
इस क्षेत्र के लगभग दो सौ से ढाई सौ घरों में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंचना शुरू कर दी है. क्षेत्र के इन सभी घरों में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए 10 डॉक्टरों के पर्यवेक्षण में 40 दल काम पर लगाये गए हैं. दलों की ओर से घरों में जाकर पारिवारिक सदस्यों की जानकारी और उन्हें सर्दी, खांसी, बुखार, श्वास लेने में तकलीफ जैसी परेशानियों के बारे में पूछा जा रहा है. जिन परिवारों के सदस्यों को इस तरह की तकलीफें होंगी उन्हें तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा जायेगा.
मरीज से मिलने वाले होम आईसोलेशन पर
घर-घर सर्वे के लिए मितानीन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं स्वास्थ्यकर्मियों के दल बनाये गए हैं. संक्रमित छात्र और उसके सम्पर्क में आये लोगों की पहचान करने के लिए भी यह दल तेजी से काम कर रहे हैं. दलों को जरूरी चिकित्सा उपकरण और सुरक्षा संबंधी साधन उपलब्ध कराए गए हैं. संक्रमित छात्र के सम्पर्क में आने वाले लोगों की जानकारी मिलने पर उन्हें भी होम आईसोलेशन में रखा जायेगा.