छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

suicide by youth in korba युवक ने फंदा लगाकर दी जान, बूढ़े नाना ने बिलखते हुए उतारा शव

बालको थाना क्षेत्र के गांव बेलाकछार में रहने वाले 23 वर्षीय युवक ने खुदकुशी कर ली. युवक की खुदकुशी का कारण अज्ञात है. लेकिन युवक के बूढ़े नाना ने जो आपबीती बताई वो किसी के भी दिल को कंपकपा देगी.लेकिन इस घटना ने एक बात साफ कर दी है कि आजकल नौजवान थोड़ी सी ही परेशानी सामने आने पर आत्महत्या जैसे कदम उठा लेते हैं. वो आत्मघाती कदम उठाने से पहले ये नहीं सोचते कि परिवार के कई लोगों की उम्मीदें उनसे जुड़ी हुई है.

suicide by youth in korba
युवक ने फंदा लगाकर दी जान

By

Published : Feb 9, 2023, 7:58 PM IST

बालको में युवक ने की खुदकुशी

कोरबा :जिले में युवाओं के आत्महत्या करने के मामले में इजाफा हुआ है. गुरुवार को इसी तरह का एक और मामला सामने आया है. जिसमें 23 वर्षीय युवक इंद्रजीत सिंह ने मौत को गले लगा लिया. मृतक युवक गांव बेलाकछार में अपने नाना के साथ रहता था. सबसे पहले बूढ़े नाना ने अपने पोते के शव को फंदे से लटकता हुआ देखा, फिर भारी मन से उन्हीं ने शव को नीचे उतारा. फिर पुलिस को इसकी सूचना दी. जानकारी यह भी मिल रही है कि युवक कर्ज से परेशान था. पुलिस ने भी इस मामले में जांच की बात कही है.

मृतक के नाना ने बिलखते हुए बताई आप बीती: मृतक के नाना सुरेंद्र सिंह ने बताया कि "पोते इंद्रजीत ने 1 दिन पहले मुझसे कहा था कि कर्ज बहुत हो गया है. जिसे चुकाने के लिए मैं बहुत परेशान हूं. जिस पर मैंने उससे कहा कि मुझे 1100 रुपए महीना पेंशन मिलता है. 2 महीने के हिसाब से 2200 रुपये बैंक खाते में हैं. उसे निकाल लो, दोनों मिलकर कमाते हैं. जितना भी कर्ज होगा चुका देंगे फिर भी पैसे कम पड़े तो मैं खेत बेच दूंगा. इसके बाद वह देर रात को घर आया. शायद खाना भी नहीं खाया था. फिर मैं जब सुबह उठा तब बरामदे में कुछ लटका हुआ देखा. पहले तो लगा कि वह भालू या कोई जानवर है. लेकिन जब टॉर्च जला कर देखा तो फंदे पर पोता लटक रहा था. मेरे तो होश उड़ गए, मैंने झट से उसे पकड़ लिया. लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. इसके बाद मैंने पुलिस को सूचना दी".

ये भी पढ़ें- लूडो खेलते वक्त डिस्टर्ब करने पर पत्नी की हत्या, फिर आत्महत्या का दिया रूप

अंतिम संस्कार के बाद लेंगे बयान : इस मामले में बालको टीआई मनीष नागर ने बताया कि "युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. जिसके नाना ने पुलिस को सूचना दी थी. फिलहाल गमगीन माहौल है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी नहीं आई है. जिसकी वजह से विस्तृत बयान नहीं हो सकता है. अंतिम संस्कार हो जाने के बाद बयान लेकर मामले की जांच की जाएगी".

ABOUT THE AUTHOR

...view details