कोरबा :नगर पंचायत छुरी में कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी औचक निरीक्षण पर पहुंचीं. मौके पर किसी भी कर्मचारी-अधिकारी के न मिलने पर उन्होंने गेट पर ताला लगा दिया.
बुधवार को कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी सूर्य किरण तिवारी सुबह 11 बजे छुरी नगर पंचायत के औचक निरीक्षण पर पहुंची. जहां मुख्य नगर पंचायत अधिकारी के साथ-साथ सभी कर्मचारी अपने कार्यालय से नदारद दिखे. इस पर सूर्य किरण तिवारी ने वहां मौजूद तहसीलदार रोहित सिंह से कार्यालय के बाहर ताला लगवा दिया.
अधिकारी ने लगाया गेट में ताला सरकारी विभागों में कसावट
प्रदेश सरकार जहां समस्त विभागों के कर्मचारियों में कसावट लाने की पुरजोर कोशिश कर रही है, जिससे विभाग में अपने समय पर सभी कर्मचारी उपस्थित रहे और कार्यों में किसी प्रकार की बांधा ना आने पाए, लेकिन छुरी नगर पंचायत के कर्मचारी शासन-प्रशासन को झूठा साबित करते हुए नजर आए.
पढे़:कोर्ट परिसर में वकील की पिटाई, अधिवक्ताओं पर दर्ज हुई FIR
समझाने के बाद सौंपी चाबी
अनुविभागीय अधिकारी ने मुख्य नगर पंचायत अधिकारी को कार्यालय में आने के लिए कहा. समझाइस देने के बाद कार्यालय की चाबी सौंपी.