छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

उत्तर पुस्तिका जमा करने पोस्ट ऑफिस पहुंचे छात्र, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

उत्तर पुस्तिका जमा करने को लेकर स्टूडेंट्स पोस्ट ऑफिस आ रहे हैं. जिसके चलते पोस्ट ऑफिस में भारी भीड़ जमा हो रही है. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ाई जा रही है.

violation of social distancing
सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन

By

Published : Oct 5, 2020, 10:22 PM IST

Updated : Oct 6, 2020, 2:20 AM IST

कोरबा: शहर के ग्रामीण क्षेत्रों के डाकघर में सरकारी आदेशों और तमाम जागरुकता कार्यक्रम के बाद भी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है. जिसपर कोई भी अधिकारी ध्यान ही नहीं दे रहे हैं. अभी तक ग्रामीण क्षेत्रों की बैंक शाखाओं में ही भीड़ जुटती रही है. जहां सोशल डिस्टेंसिंग का कतई पालन नहीं होता है, लेकिन अब पोस्ट ऑफिस में भी सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया जा रहा है.

सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन

सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण को लेकर तमाम गाइडलाइन जारी की गई, लोगों को जागरूक किया गया है. स्थानीय अधिकारी और सामाजिक संस्थाओं ने भी लोगों को जागरूक किया, लेकिन अपने काम के आगे लोग सब कुछ भूल जाते हैं. सोमवार को भैसमा के स्थानीय डाकघर में उत्तर पुस्तिका जमा करने के लिए कॉलेज के विद्यार्थियों की भीड़ जमा हो गई. जिससे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती रही. उत्तर पुस्तिका जमा करने पहुंचे स्टूडेंट्स आपस में धक्का-मुक्की करने लगे. भैसमा क्षेत्र में एक ही पोस्ट ऑफिस होने के कारण यहां सभी लोग अपनी-अपनी उत्तर पुस्तिका जमा करने के लिए आए हुए थे.

कोरबा: उत्तर पुस्तिका पोस्ट करने डब्ल्यूसीएल गेवरा पोस्ट ऑफिस में लग रही छात्र-छात्राओं की भीड़

चांपा से आ रहे छात्र

चांपा जिले से आए एक विद्यार्थी ने बताया कि चांपा जिले के पोस्ट ऑफिस में बहुत ज्यादा भीड़ है. इसलिए चांपा जिले के विद्यार्थी कोरबा जिले के भैसमा पोस्ट ऑफिस में अपनी उत्तर पुस्तिका जमा कर रहे हैं. लेकिन चांपा जिले से आए विद्यार्थी को कोरबा जिले के पोस्ट ऑफिस में भी भीड़ का सामना करना पड़ रहा है.

नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन: छात्र

विद्यार्थियों ने बताया कि भैसमा के पोस्ट ऑफिस में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है. इससे कोरोना संक्रमण के फैलने का डर है. भैसमा पोस्ट ऑफिस में यह कोई पहला दिन नहीं था, जब यहां इतनी भीड़ जमा हुई है. यहां पर अक्सर ऐसी भीड़ देखने को मिलती है.

Last Updated : Oct 6, 2020, 2:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details