कोरबा: शहर के ग्रामीण क्षेत्रों के डाकघर में सरकारी आदेशों और तमाम जागरुकता कार्यक्रम के बाद भी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है. जिसपर कोई भी अधिकारी ध्यान ही नहीं दे रहे हैं. अभी तक ग्रामीण क्षेत्रों की बैंक शाखाओं में ही भीड़ जुटती रही है. जहां सोशल डिस्टेंसिंग का कतई पालन नहीं होता है, लेकिन अब पोस्ट ऑफिस में भी सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया जा रहा है.
सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण को लेकर तमाम गाइडलाइन जारी की गई, लोगों को जागरूक किया गया है. स्थानीय अधिकारी और सामाजिक संस्थाओं ने भी लोगों को जागरूक किया, लेकिन अपने काम के आगे लोग सब कुछ भूल जाते हैं. सोमवार को भैसमा के स्थानीय डाकघर में उत्तर पुस्तिका जमा करने के लिए कॉलेज के विद्यार्थियों की भीड़ जमा हो गई. जिससे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती रही. उत्तर पुस्तिका जमा करने पहुंचे स्टूडेंट्स आपस में धक्का-मुक्की करने लगे. भैसमा क्षेत्र में एक ही पोस्ट ऑफिस होने के कारण यहां सभी लोग अपनी-अपनी उत्तर पुस्तिका जमा करने के लिए आए हुए थे.
कोरबा: उत्तर पुस्तिका पोस्ट करने डब्ल्यूसीएल गेवरा पोस्ट ऑफिस में लग रही छात्र-छात्राओं की भीड़