छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरकारी स्कूल को प्राइवेट किए जाने पर छात्रों का विरोध - एनसीडीसी स्कूल

एनसीडीसी स्कूल को सरकारी से प्राइवेट किए जाने के खिलाफ छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया.

Students protest against making government school private in korba
छात्रों का विरोध

By

Published : Feb 21, 2020, 6:19 PM IST

Updated : Feb 21, 2020, 8:37 PM IST

कोरबा : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एनसीडीसी स्कूल को सरकारी से प्राइवेट इंग्लिस मीडियम बनाने की तैयारी चल रही है. ऐसे में यहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा किया. उनका कहना है कि इस स्कूल को हटाकर अगर प्राइवेट कर दिया जाएगा तो यहां पढ़ने वाले बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

छात्रों का विरोध

एनसीडीसी स्कूल को नवनिर्मित भवन आबंटित करने और अंग्रेजी माध्यम में स्कूल खोलने से इसके निजीकरण होने का डर यहां पढ़ने वाले बच्चों को सता रहा है. इसके विरोध में छात्र-छात्राओं ने पैदल मार्च करते हुए कलेक्टर कार्यालय में पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है. इसके बाद छात्र-छात्राओं को आसपास के किसी स्कूल में ट्रांसफर किया जाएगा.

छात्र-छात्राओं ने ज्ञापन सौंपकर स्कूल के पुराने स्वरुप को रखे जाने के साथ ही अंग्रेजी और प्राइवेट स्कूल नहीं खोले जाने की मांग की है.

Last Updated : Feb 21, 2020, 8:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details