कोरबा: अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के छात्र-छात्राओं ने इस साल कई विषयों की परीक्षा ऑनालाइन दी है. प्रश्नपत्र छात्रों को व्हाट्सएप और ईमेल के जरिए भेजे गए थे. जिसका जवाब उत्तर पुस्तिका में लिखकर छात्र अब इसे स्पीड पोस्ट के जरिए वापस यूनिवर्सिटी को भेज रहें हैं. इसके लिए डाकघर में छात्रों की भीड़ लग रही है. जिसके कारण सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही है. कोरोना काल में छात्रों के अंतिम वर्ष की परीक्षाएं इस बार विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से पूरी की है.
समय सारणी के अनुसार निर्धारित तिथि वाले दिन प्रश्न पत्र छात्रों को ईमेल और व्हाट्सएप पर भेजे गए थे. जिसके उत्तर लिखने के लिए छात्रों को उत्तर पुस्तिका कॉलेज से ही दी गई थी. छात्रों ने उत्तर पुस्तिका में घर पर ही उत्तर लिखे हैं. अब इन उत्तर पुस्तिकाओं को स्पीड पोस्ट के माध्यम से सीधे यूनिवर्सिटी को भेजना है. छात्र जल्द से जल्द उत्तर पुस्तिका यूनिवर्सिटी को भेज देना चाहते हैं. जिसके कारण काफी संख्या में विद्यार्थी पोस्ट ऑफिस पहुंच रहे हैं.
पढ़ें:मरवाही विधानसभा उप चुनाव: मरवाही में बजा चुनावी बिगुल, किसे चुनेगी जनता