छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कटघोरा : सड़कों पर आवारा पशु बन रहे हादसे का सबब, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान - कटघोरा में मवेशियों का जमावड़ा

कटघोरा में सड़कों पर आवारा पशु हादसों का कारण बन रहे हैं, लेकिन इन पशुओं के मालिकों और प्रशासन द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

सड़कों पर आवारा पशु हादसों का कारण बन रहे

By

Published : Aug 19, 2019, 10:34 AM IST

कोरबा :सरकार नरवा, गरूवा, घुरवा और बारी योजना के अंतर्गत मवेशियों को एक जगह रखने का प्रबंध कर रही है, लेकिन अभी ये स्पष्ट नहीं हो सका, कि सड़क पर अपना डेरा जमाए रहने वाले मवेशियों को मालिक रखें या इन्हें योजना के अंतर्गत बनाए स्थान पर रखा जाए.

सड़कों पर आवारा पशु बन रहे हादसे का सबब, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

कटघोरा नगर में शाम ढलने के बाद आवारा मवेशियों का मुख्य सड़क पर आना शुरू हो जाता है. यह नगर कई नेशनल हाईवे को जोड़ता है. मुसाफिरों को नगर में ट्रैफिक से ज्यादा आवारा पशुओं से खतरा रहता है. इसके कारण कई मुसाफिर दुर्घटना का शिकार भी हो चुके हैं.

पढ़ें : रफ्तार का कहर: पुलिस की सख्ती के बाद भी बढ़े सड़क हादसे

आवारा पशुओं के कारण हो रही दुर्घटनाएं

प्रशासन ने भी इस समस्या के निदान के लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं की है, जिसकी वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details