छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खबर फैली तो लैब्राडोर को मालिक के घर छोड़ गया चोर, पुलिस आरोपी की कर रही तलाश - Accused of stealing Labrador dog in Korba

कोरबा में चोरी हुआ लैब्राडोर कुत्ता मिल गया है. इसे आरोपी वहीं छोड़कर चला गया. जहां से यह कुत्ता गायब हुआ था.

labrador dog
लैब्राडोर कुत्ता

By

Published : Aug 8, 2021, 4:07 PM IST

कोरबा: लैब्राडोर कुत्ते के चोरी होने के मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया है. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था. खबर वायरल होने के बाद पुलिस ने भी आरोपी की तलाश शुरू की पूछताछ के लिए जवानों को तैनात किया. जिसके बाद शनिवार की रात को ही जहां से यह कुत्ता गायब हुआ था, वहीं से वह वापस मिल गया. पुलिस संभावना व्यक्त कर रही है कि जिसने भी कुत्ते को चुराया था. उसने पुलिसिया कार्रवाई के भय से वापस इसे मालिक के घर पहुंचा दिया है.

ये है पूरा मामला

सीएसईबी के एचटीपीएस कॉलोनी के युवक दीपक प्रकाश मानिकपुरी ने दर्री थाना प्रभारी को लिखित शिकायत की थी. जिसमें यह उल्लेख किया था कि उसके घर से लैब्राडोर नस्ल का पालतू कुत्ता गुम हो गया है. युवक ने संभावना व्यक्त की थी कि इसे किसी ने बहला-फुसलाकर लालच दिखाकर चुरा लिया है. युवक ने शिकायती पत्र में यह भी लिखा था कि आमतौर पर कुत्ता आसपास घूम कर घर वापस लौट आता था. लेकिन पिछली रात से वापस नहीं लौटा है. इसलिए इसके चोरी हो जाने का शक है.

पुलिस ने दिखाई तत्परता

शिकायत के बाद मीडिया में खबरें आने लगी. इस अनोखे मामले ने सोशल मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी. पुलिस ने भी सक्रियता दिखाते हुए कॉलोनी में कुत्ते की पतासाजी शुरू की. जवानों को तैनात किया, जिसके बाद शनिवार की रात को कुत्ता वापस बरामद कर लिया गया है.

आरोपी की तलाश जारी

इस विषय में दर्री थाना के टीआई राजेश जांगड़े ने ईटीवी भारत को बताया कि कुत्ता मालिक के घर के पास से ही बरामद किया गया है. जिसे विधिवत तरीके से कुत्ते के मालिक को सौंप दिया गया है. शिकायत के बाद से ही हमने कुत्ते की तलाश शुरू कर दी थी. सोशल मीडिया पर खबर फैलने के बाद संभवत: आरोपी ने घबराकर कुत्ते को वापस मालिक के घर पहुंचा दिया है. हालांकि इस मामले में अब भी हम आरोपी की तलाश कर रहे हैं. जिसके पकड़ में आते ही उचित कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details