छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गोबर पर भी नजर: कोरबा में गौठान से 8 क्विंटल गोबर की चोरी, FIR दर्ज - गोबर

कोरबा जिले में अनोखी चोरी का मामला सामने आया है. शहर के दीपका थाना क्षेत्र(Deepka police station area) में गौठान से 8 क्विंटल गोबर चोरी (8 quintals of cow dung stolen) करने का मामला सामने आया है. गोबर चोरी(cow dung theft) का यह पहला और अनोखा मामला है. पुलिस ने भी मामले में तत्परता दिखाते हुए आरोपी चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

Gauthan Nyay Yojana
गौठान न्याय योजना

By

Published : Jun 20, 2021, 9:30 AM IST

कोरबा: आज तक हमने सोना-चांदी, रुपयों सहित सामानों की चोरी की बात सुनी है. लेकिन जिले के दीपका थाना क्षेत्र (Deepka police station area) में एक दिलचस्प चोरी का मामला सामने आया है. जिस पर FIR भी दर्ज हुई है. जी हां यहां के गौठान से 8 क्विंटल गोबर चोरी हुई है. कोरबा जिले (Korba District) का ये पहला मामला है. जिसमें गौठान से गोबर की चोरी (theft of cow dung) कर ली गई है. इससे पहले अंबिकापुर और दुर्ग जिले में भी गोबर चोरी का मामला सामने आया था, लेकिन उस पर FIR दर्ज नहीं की गई थी.

कोरबा में गौठान से 8 क्विंटल गोबर की चोरी

सरगुजा: गौठान में महिलाएं कर रहीं जिमीकांदा की खेती

1600 रुपये बताई जा रही गोबर की कीमत

छत्तीसगढ़ सरकार ने गोबर की दर क्या तय कर दी कि अब गौठान से गोबर की भी चोरी (Theft of cow dung from Gauthan) होने लगी है. दीपका थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ढुरेना की गौठान के वर्मी टंकी से केंचुआ खाद(earthworm manure) बनाने के लिए रखे गोबर की अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर ली. पुलिस ने बताया कि खमन सिंह कंवर ने दीपका थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके गौठान से 8 क्विंटल गोबर की चोरी कर ली गई है. हालांकि उपसरपंच शिवपाल सिंह का कहना है कि गौठान से लगभग 30 क्विंटल गोबर की चोरी हुई है. गोबर की कीमत लगभग 1600 रुपए बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने मामले की FIR दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

गौठानों में गोबर खरीदी बंद होने से लोगों में मायूसी

पुलिस ने आरोपियों की तलाश की शुरू
पहले जिस गोबर को कोई पूछता नहीं था. उसे राज्य सरकार ने मूल्यवान बना दिया है. जब से कांग्रेस की भूपेश सरकार ने लोगों से 2 रुपये किलो में गोबर खरीदना शुरू कर दिया है. तब से गोबर भी संग्रहण का केंद्र बन गया है. इसको देखते हुए ग्राम पंचायत ढुरेना से भी चोरों ने गोबर की चोरी कर ली है. दीपका पुलिस ने कहा है की वे जल्द ही आरोपियों की तलाश कर मामले का खुलासा करेगी.

क्या होती है गौठान न्याय योजना

गौठान न्याय योजना(Gauthan Nyay Yojana) योजना के तहत पशुपालकों से 2 रुपये प्रति किलो की दर से गोबर की खरीद की जाती है, और इसके बाद इस गोबर से वर्मीकंपोस्ट तैयार कर किसानों को 8 रुपये प्रति किलो की दर से बेचा जाता है. इससे एक ओर गोबर के विक्रय से किसानों को पैसा मिल रहा है वहीं दूसरी ओर किसानों को खेत के लिए सस्ता खाद प्राप्त होता है.इस योजान के तहत किसानो को काफी लाभ मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details